
-कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता में नागौर को हराकर कोटा सेमीफाइनल में
कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में राजस्थान सीनियर स्टेट क्रिकेट चौंपियनशिप कॉल्विन शील्ड 2025-26 का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड जयपुर पर कोटा बनाम नागौर के मध्य खेले गए मैच में कोटा ने नागौर को पहली पारी में बढ़त के आधार पर हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। तदर्थ समिति कोटा जिला क्रिकेट संघ के समन्वयक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय मैच में कोटा टीम ने टॉस जीतकर नागौर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। नागौर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राम मोहन चौहान के 93 रनों की सहायता से निर्धारित 90 ओवर में 8 विकेट खोकर 330 रन बनाए। कोटा की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसमें रजत चौधरी ने 2 विकेट लिए तथा दिव्य प्रताप सिंह हाड़ा, विनोद कुमावत, तन्मय वर्मा, पायलट सिंह, निक्की चौहान को एक-एक सफलता मिली तथा कोटा टीम के क्षेत्ररक्षकों ने 1 शानदार रनआउट किया। जवाबी पारी खेलने उतरी उतरी कोटा टीम का पहला विकेट 25 रन पर ही गिर गया इसके पश्चात अभिनंदन और सचिन मालव ने दूसरे विकेट के लिए 104 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दूसरा विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम में नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से एक समय कोटा टीम का स्कोर 5 विकेट पर 178 रन हो गया। इसके बाद तन्मय वर्मा तथा कप्तान दिव्य प्रताप सिंह ने 111 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला। 289 रनों के स्कोर पर दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने पर निचले क्रम के बल्लेबाज रजत चौधरी और पायलट सिंह ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 42 रन की साझेदारी कर टीम को एक गेंद शेष रहते 89.5 ओवर में 331 रन बनाकर एक रन की बढ़त दिलाई। कोटा टीम को पहली पारी में बढ़त के लिए अंतिम दो गेंद पर छह रन की आवश्यकता थी जिस पर रजत चौधरी ने शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। कोटा टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए तन्मय वर्मा ने 73 रन, अभिनंदन ने 57 रन तथा सचिन मालव ने 51 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली तथा दिव्य प्रताप सिंह ने 48 रन और रजत चौधरी ने नाबाद 24 रन बनाए। नागौर की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेंद्र महाला ने तीन विकेट लिए। मैच के पश्चात कोच रणवीर सिंह तथा मैनेजर नरेश नामा एवं आरसीए के मैच ऑफिशल्स ने कोटा टीम के तन्मय वर्मा को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया।