मंशापूर्ण माता मंदिर में महाआरती और भंडारे का आयोजन

whatsapp image 2025 10 01 at 19.51.28

कोटा । महावीर नगर विस्तार योजना स्थित मंशापूर्ण माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य महाआरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष विशेष त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस कोटा शहर जिलाध्यक्ष और पार्षद शालिनी गौतम व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ईश्वरलाल सैनी, समाजसेवी कुलदीप शर्मा रहें।

कार्यक्रम की शुरुआत कन्याओं को भोजन कराकर एवं उन्हें उपहार वितरित करके की गई। इसके बाद भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ लिया। इस अवसर पर माता जी का विशेष श्रृंगार भी किया गया।

मंदिर समिति अध्यक्ष विशेष त्यागी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मंशापूर्ण माता मंदिर में महाआरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आस-पास के क्षेत्र से श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शालिनी गौतम ने कहा कि मंशापूर्ण माता मंदिर में आयोजित महाआरती और विशाल भंडारा श्रद्धा और समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस भव्य भंडारे और महाआरती में श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति का स्तर देखने लायक है ।इस प्रकार के आयोजनों से न केवल हमारी धार्मिक परंपराओं को बल मिलता है, बल्कि समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। मैं मंदिर समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देती हूं और इसे हर साल और अधिक भव्य रूप से आयोजित करने की शुभकामनाएं देती हूं।

मंदिर समिति के सदस्य रतन जोशी,पंडित योगेश शर्मा, रमेश यादव,सुमित शर्मा, सत्यनारायण गोचर,रामस्वरूप राठौर, मोरपाल मीणा,जगदीश खंडेलवाल,जीतू सुमन,लाड़ कंवर गोचर,कमलेश शर्मा,ललित महावर सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया और भंडारे के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments