
-आईआईटी-एनआईटी प्रवेश प्रक्रिया-2025
कोटा. आईआईटी-एनआईटी के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग का रिवाइज शेड्युल शुक्रवार को जारी किया गया। इस शेड्युल के अनुसार सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउण्ड में ही संपन्न होगी। पहले राउण्ड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए स्टूडेंट्स को 22 जून शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर स्टूडेंट्स 24 जून शाम 5 बजे तक आई क्वेरी का रेस्पोंस दे सकते हैं।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई मिलकर 127 कॉलेजों की 62,853 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है, जिसमें 23 आईआईटी की 18160 सीटें, 32 एनआईटी की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं। जारी किए गए रिवाइज शेड्युल के अनुसार जोसा काउंसलिंग के दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 25 जून शाम 5 बजे जारी किया जाएगा जो कि पूर्व में 21 जून शाम 5 बजे जारी होना था। तीसरे का आवंटन 2 जुलाई, चौथे का 06 जुलाई व पांचवा 11 जुलाई को होगा। अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 16 जुलाई को होगा।
स्टूडेंट्स जिन्हें पहले राउण्ड में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग में फ्लॉट, स्लाइड, फ्रीज काउंसलिंग विकल्प को चुनकर आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फीस 21 जून शाम 5 बजे तक अपलोड करने होंगे, अन्यथा वे काउंसलिंग के आगे के राउण्ड से बाहर हो जाएंगे एवं उनकी आवंटित सीट भी निरस्त कर दी जाएगी।