रमा उदावत को शोध उपाधि

कोटा। कोटा विश्वविद्यालय, कोटा ने शोधार्थी रमा उदावत को साहित्यकार ममता कालिया के कथा-साहित्य में यथार्थ बोध: एक अध्ययन विषय पर शोध उपाधि प्रदान की है। शोधार्थी रमा राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के हिन्दी विभाग में शोधार्थी हैं। इन्होनें अपना शोध कार्य शोध पर्यवेक्षक प्रो. अनिता वर्मा प्राचार्य शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय सांगोद के निर्देशन में पूर्ण किया है। ममता कालिया के साहित्य में शोध करते समय शोधार्थी ने ममता कालिया के कथा साहित्य में अन्र्तनिहित जीवन के यथार्थ, वर्तमान परिवेश, स्त्री विमर्श, ममता कालिया की साहित्य यात्रा, साहित्य में व्यक्त, सामाजिक संदर्भ, मानवीय मूल्य, लुप्त होती भारतीय संस्कृति, पारिवारिक संदर्भ, मध्यवर्गीय समाज में व्याप्त द्वन्द्व, आर्थिक संघर्ष, परिवेश से उपजी समस्याएं आदि का शोध मानदण्डों के अनुसार अध्ययन और विश्लेषण किया है। रमा उदावत को शोध उपाधि प्राप्त करने पर समस्त हिन्दी विभाग व उनके परिजनों ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments