
-राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में कबाड़ से जुगाड़ तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में शुक्रवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्राओं के लिए कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने कबाड़ से अनेक उपयोगी वस्तुएं बनाकर प्रदर्शित की।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुंजन मेहरा, द्वितीय स्थान संजना तथा सांत्वना पुरस्कार साक्षी सिंह को दिया गया। द्वितीय सत्र में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने प्रेरणास्पद प्रस्तुतियां दीं। काव्य पाठ में प्रथम स्थान हंसिका चौरसिया , द्वितीय स्थान संजना तथा तृतीय स्थान कुंजन मेहरा एवं रश्मि ने प्राप्त किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन गुप्ता द्वारा की गई ।कार्यक्रम का संचालन डॉ.संध्या गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक डॉ.वंदना शर्मा डॉ. रमेश मीणा , डॉ.अंजली शर्मा और डॉ.गुंजिका दुबे रहे। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुनीता गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।