जेईई-एडवांस्ड 2025: अब तक 50 प्रतिशत भी रजिस्ट्रेशन नहीं, आईआईटी-कानपुर ने जारी किया इश्यू ट्रेकर

iit kanpur0

कोटा. आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित की जा रही जेईई-एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक करीब 1.20 लाख स्टूडेंट्स ने ही रजिस्ट्रेशन किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई है। परीक्षा 18 मई 2025, रविवार दो पारियों में होगी। दोनों पारियां 3-3 घंटे की होंगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे एवं दूसरी पारी 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी कानपुर ने सोमवार को रजिस्ट्रेशन में स्टूडेंट्स को आने वाली परेशानियों को देखते हुए इश्यू ट्रेकर जारी किया है। इसमें जेईई-मेन का एप्लीकेशन नम्बर, जन्म तिथि और जेईई-मेन 2025 का रोल नम्बर देकर इश्यू लिखा जा सकता है। आईआईटी कानपुर स्टूडेंट को आ रही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की हर समस्या का समाधान करेगी।
आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड में हर वर्ष करीब 50 से 60 हजार स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो कि जेईई-मेन में सफल होने तथा पात्रता हासिल करने के बाद भी रजिस्ट्रेश नहीं करवाते।

इसमें कुछ तो ऐसे होते हैं जो तीसरे अवसर में यह पात्रता हासिल करते हैं, ऐसे में वे एडवांस्ड में रजिस्ट्रेश नहीं करवा सकते। दूसरा कारण बोर्ड में 75 प्रतिशत प्राप्तांक होते हैं, जिन स्टूडेंट्स के 75 प्रतिशत 12वीं बोर्ड में अंक नहीं होते हैं, वे भी आवेदन नहीं कर सकते। वहीं कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं जिनका टारगेट सिर्फ जेईई-मेन ही होता है, ऐसे स्टूडेंट्स भी आवेदन नहीं करते।

जेईई-एडवांस्ड में अब तक के सर्वाधिक करीब 75 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स ने गत वर्ष जेईई-एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन किया जो कि अब तक का सर्वाधिक था।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments