
कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार शाम को ऐसे चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं, जिनकी दुबारा से नीट की परीक्षा ली जानी है। ये सभी वे विद्यार्थी हैं जिनके 17 जुलाई को हुई नीट-यूजी परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर अनियमितताओं की शि
कायतें थीं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 मिनट तक होगी। इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12.20 मिनट से शुरू होकर 1.30 बजे तक रहेगा। 1.30 के बाद किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन चयनित केन्द्रों में महात्मा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कोल्लम केरल, आर्मी पब्लिक स्कूल व साधावली केंट श्रीगंगानगर राजस्थान, केन्द्रीय विद्यालय हरदा रोड होशंगाबाद मध्यप्रदेश, पीजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश, माउंट लिटेरा जी स्कूल भिंड मध्यप्रदेश और सेंट पॉल्स स्कूल डीडवाना रोड कुचामन नागौर राजस्थान परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इन सभी परीक्षा केन्द्रों के चयनित विद्यार्थियों की परीक्षा दुबारा ली जा रही है, जिनके प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर 17 जुलाई को हुई परीक्षा के दौरान किसी न किसी तरह की अनियिमितता की शिकायतें आई थीं, इसके बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने दुबारा परीक्षा की मांग की थी, इसे देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है। मिश्रा ने बताया कि इन सेंटर्स के स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा जन्मतिथि डालकर अपना रिवाइज्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहिए तथा अपने रिवाइज्ड टेस्ट सेंटर पर उपरोक्त समयानुसार रिपोर्ट करना चाहिए।
परीक्षार्थी ये रखें ध्यान
मिश्रा ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी की गई एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड कम डिक्लेरेशन को अच्छे से कंप्लीट करें, इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है तथा पेरेन्ट्स के सिग्नेचर करवाएं। परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आएं। इसके अतिरिक्त एक समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं जोकि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा। परीक्षार्थी को स्वयं के साइन परीक्षक के सामने ही करने होंगे। जबकि बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा।
ओरिजनल आईडी साथ लाएं
मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें परीक्षा की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लानी है। फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल, 50 मिलीलीटर का पर्सनल हैंड सेनेटाइजर की बोतल, और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे।
ड्रेस कोड
मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकता है। छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। पैरों में हाई हील की सैंडल जूते वर्जित हैं, नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं। आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे केलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना वर्जित है। एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो हेतु निर्धारित परफोर्मा तथा ओरिजनल आईडी कार्ड के अलावा कोई कागज नहीं ले जाया जा सकता। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 12.20 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा। सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है, इसी के अनुसार परीक्षा केन्द्र पहुंचे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहे और भीड़ नहीं हो।
परीक्षा केन्द्र पर सावधानियां
परीक्षा केंद्र में टच फ्री सैनेटाइजर मशीन पर अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगे। नया मास्क सेंटर पर दिया जाएगा हालांकि परीक्षार्थी सेंटर पर स्वयं के मास्क के साथ ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हों। इसके अलावा परीक्षार्थी स्वयं के साथ 50 एमएल सेनेटाइजर तथा पीने के पानी की पारदर्शी बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं।
परीक्षा कक्ष की स्थिति
ओएमआर शीट पर मुख्यतया अपना रोल नंबर, पेपर कोड, क्वेश्चन पेपर बुकलेट नम्बर तथा व्यक्तिगत विवरण को सबसे ज्यादा ध्यानपूर्वक भरें। ओवल भरते समय पेन की इंक दूसरे ओवल को ओवरलेप नहीं करे और न ही फैल करके ओएमआर को गंदा करे। कटिंग व ओवरराइटिंग, इरेजिंग भी नहीं करें। इस वर्ष एनटीए द्वारा जारी की गाइडलाइन के अनुसार मेन ओएमआर शीट तथा ओएमआर शीट की ऑफिस कॉपी दोनों ही इनविजीलेटर को परीक्षा समाप्त होने के बाद जमा करानी होगी, जो मेन ओएमआर शीट के साथ एनक्लोज होती है। एग्जाम खत्म होने के बाद में एडमिट कार्ड तथा पोस्टकार्ड साइज फोटो वाला परफोर्मा भी एग्जामिनर को देना होगा। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर एग्जामिनर को तुरंत सूचना दें। अपनी तरफ से किसी के अन्य विद्यार्थी के साथ डिस्कशन नहीं करें। परीक्षा खत्म होने के बाद भी छितराए हुए बाहर आएं तथा आपस में एकत्रित होकर चर्चा नहीं करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

















