एनटीए ने जारी की रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की

nta logo

JEE Main Revised Final Answer Key Analysis

17 अप्रैल की आंसर-की में दो सवालों के जवाब वापस लिए

रिवाइज्ड आंसर-की में दो नए सवालों के जवाबों में बदलाव किया

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शुक्रवार दोपहर जेईई-मेन अप्रैल सेशन की रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई। इससे पूर्व गुरुवार को जेईई-मेन अप्रैल सेशन की आंसर-की जारी की गई थी, जिसे करीब दो घंटे बाद ही वापस ले लिया गया था। अब पुनः जारी की गई रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की में भी 11 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा फिजिक्स में 6, मैथ्स में 3 और 2 केमेस्ट्री के सवालों के जवाबों में बदलाव किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 5 सवालों के जवाब 3 अप्रैल को बदले गए, जिसमें 4 सवाल मॉर्निंग तथा एक सवाल इवनिंग शिफ्ट से था।

रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की के अध्ययन के आधार पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की में 2 सवालों के जवाब ऐसे हैं, जो 17 अप्रैल को जारी की गई फाइनल आंसर-की में बदले गए थे, लेकिन अब उन्हें वापस ले लिया गया है। इसमें 3 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में फिजिक्स और 4 अप्रैल को इवनिंग शिफ्ट में फिजिक्स के सवाल के जवाब में 17 अप्रैल को जारी की गई फाइनल आंसर-की में करेक्शन किया गया था, जिसे रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की में वापस ले लिया गया।
——–
इन सवालों के जवाब बदले
2 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में मैथ्स के सवाल के जवाब में बदलाव किया गया है। वहीं 3 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट के फिजिक्स के सवाल को ड्रॉप किया गया, इसी शिफ्ट में फिजिक्स तथा कैमेस्ट्री के सवाल के जवाब बदले गए हैं। इसी तरह 3 अप्रैल को इवनिंग शिफ्ट मैथ्य के एक सवाल के दो जवाब का विकल्प दिया गया है।
4 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में फिजिक्स, इसी शिफ्ट में फिजिक्स के ही एक अन्य सवाल में दो जवाबों का विकल्प दिया गया है। इसी तरह 4 अप्रैल को इवनिंग शिफ्ट में फिजिक्स के सवाल के जवाब में बदलाव किया गया है।
7 अप्रैल को माॅर्नंग शिफ्ट में मैथ्स और फिजिक्स के एक-एक सवाल के जवाब बदले गए हैं। 8 अप्रैल को इवनिंग शिफ्ट में कैमेस्ट्री के सवाल के जवाब में बदलाव किया गया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments