
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों अ, ब,स,द, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिन के प्रथम सत्र में स्वास्थ्य एवम फिटनेस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फिटनेस विद आर.जे.
की मुख्य डॉ रुचि जौहरी ने फिटनेस से संबंधित गुर स्वयंसेवकों को बताए। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 6000 कदम चलना जरूरी है। स्वयंसेवक सभी युवा है यही अवस्था है जब फिटनेस के प्रति जागरूक हो सकते है अभी से स्वास्थ्य के प्रति अलसी रवैया अपनाया तो आगे की बढ़ती उम्र में परेशानियां देखनी पड़ेंगी। रुचि जौहरी ने स्वयंसेवकों को प्रयोगात्मक तरीके से जुम्बा प्रैक्टिस करवाई। जिसे स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रोशन भारती ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही मानसिक विकास हो सकता है आप अपने अध्ययन के प्रति भी रुझान स्वस्थ शरीर के द्वारा ही रख सकते है। स्वस्थ तन मन जीवन की आवश्यकता है। मंचासीन वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ दीपा चतुर्वेदी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि जुम्बा प्रैक्टिस के बाद आप सभी अपने को अधिक ऊर्जावान महसूस कर रहे होंगे। हमारे दैनिक जीवन मे योग व्यायाम का अत्यधिक महत्व है। इस तरह के कार्यक्रम आपकी जागरूकता के लिए जरूरी है।
द्वितीय सत्र में एकल और समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकल गायन में लगभग 25 प्रतिभागी आये। एकल गायन का विषय भारतीय संस्कृति रखा गया।उन्होंने देशभक्ति गीत, भजन गाये। विजेता प्रतिभागियों के नाम है- कलश गौड़ कक्षा बी.ए.तृतीय वर्ष प्रथम स्थान, परमहंस सिंह राठौड़ कक्षा बी.ए.तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान, शालिनी भाटी कक्षा बी.ए. तृतीय वर्ष तृतीय स्थान। समूह गायन में 10 ग्रुप ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान परमहंस सिंह का ग्रुप , द्वितीय स्थान अंजलि केवट का ग्रुप और तृतीय स्थान पर हिताशा योगी का ग्रुप रहा। निर्णायक मंडल में श्रीमती सुप्रिया सेठ, प्रो. गुंजिका दुबे, डॉ गोविंद मीना शामिल रहे। स्वयंसेवकों ने सुप्रिया सेठ के साथ “हम होंगे कामयाब” गीत गुनगुनाया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.समयसिंह मीना,डॉ. रसीला, डॉ. कल्पना श्रृंगी, डॉ.चंचल गर्ग ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. नीलम गोयनका, डॉ अमिताब बासु, डॉ अनिता टांक, डॉ तलविंदर कौर की सक्रिय भागीदारी रही।