
-ऑपरेशन सिंदूर के चलते 13 शहरों में 10 मई को नहीं होगी परीक्षा
कोटा. देश में आईआईटी कानपुर की ओर से 18 मई को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 11 मई को जारी होंगे। इससे पहले देश की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट शुक्रवार को आया।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि युद्ध के तनावपूर्ण हालात के चलते कर्नाटका के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजो में प्रवेश के लिए होने वाली कोमेडके परीक्षा देश के 13 शहरों में स्थगित कर दी गई है। इन शहरों में जामनगर, अम्बाला, श्रीनगर, जम्मू, लुधियाना, भटिंडा, जालंधर, मोहाली, पटियाला, अमृतसर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर शहर शामिल है। कोमेडके द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर’के तहत भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप, उपरोक्त शहरों को शैक्षणिक संस्थानों और प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में इन शहरों के स्टूडेंट्स के लिए नई परीक्षा तिथि जारी की जाएगी।
उल्लेखीय है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को होनी है ऐसे में स्टूडेंट्स और अभिभावक को सलाह दी जाती है कि वे आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर ही उचित सभी जानकारी लेते रहे। परीक्षा को लेकर किसी और भ्रामक जानकारी पर विश्वास करें। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए अभी कोई नहीं जानकारी जारी नहीं हुई है।