
कोटा. देश में आईआईटी से पढ़ने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। इस वर्ष देश की कुल 23 आईआईटी की 16598 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जो कि गत वर्ष के मुकाबले 366 अधिक है। गत वर्ष कुल 16232 सीटों पर प्रवेश दिया गया था। इसकी जानकारी आईआईटी-एनआईटी की ज्वाइंट काउंसलिंग (जोसा) की वेबसाइट पर जारी की गई। इसी तरह ट्रिपलआईटी की 980 तथा जीएफटीआई में 681 सीटें बढ़ी हैं। इस प्रकार इस वर्ष 2024 सीटें बढ़ी हैं, जिनमें 1490 जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 534 सीटें सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल से है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के माध्यम से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 33 जीएफटीआई एवं 26 ट्रिपलआईटी की कुल 54477 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें 23 आईआईटी की 16598, जिसमें 15031 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 1567 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की हैं। इसी तरह 32 एनआईटी की 23994 सीटों में 23245 जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 749 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की है। 26 ट्रिपलआईटी 7126 सीटों में 6501 जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 625 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की हैं। 33 जीएफटीआई की 6759 सीटों में 6729 जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 30 सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल की हैं।
जोसा काउंसलिंग द्वारा सभी आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी मिलाकर 54477 सीटों में से 51506 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल एवं 2971 सीटें सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल से आवंटित की जाएगी।
—
रिकॉर्डेड रेस्पोंस 1 सितम्बर को
आईआईटी मुम्बई द्वारा 28 अगस्त को आयोजित की गई जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र जारी होने पश्चात विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस आज 1 सितम्बर को जारी कर दिए जाएंगे। विद्यार्थी जारी किए गए रिकॉर्डेड रेस्पोंस के माध्यम से अपने प्राप्तांकों का आकलन कर सकेगा। 3 सितम्बर को जेईई-एडवांस्ड की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी जाएगी, जिस पर 4 सितम्बर तक फीडबैक दिया जा सकेगा। इसके बाद 11 सितम्बर को सुबह 10 बजे जेईई-एडवांस्ड की फाइनल आसंर की व परिणाम जारी किया जाएगा।