
कोटा/ चंपारण। राष्ट्रीय किसान समन्वय समूह एवं समाज सेवी अन्ना हजारे की सहयोगी लोक आंदोलन न्यास की कार्यकारी अध्यक्ष कल्पना ईनामदार ने बिहार के चंपारण में व्यवस्था परिवर्तन एवं किसानों की मांग को लेकर 23 मार्च से अनशन शुरू कर रखा है।
राष्ट्रीय किसान समन्वय समूह के संयोजक हाडोती के किसान नेता दशरथ कुमार ने बताया कि कृषि उत्पादकों पर डेढ़ गुना अधिक मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की मांग तथा केंद्रीय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने उसे चुनाव आयोग की तरह स्वतंत्र एवं स्वास्थ्य बनाए जाने वह सरकार को उसकी सिफर से मानने के लिए बाधित करने आदि मांगों के लिए अनशन शुरू किया है। दशरथ कुमार ने कल्पना इनामदार को अनशन पर बैठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारों को किसानों के समर्थन मूल्य पर एक नीति अपनाते हुए किसानों को लाभ पहुंचाना चाहिए। बिहार के ग्रामीण समाज के पलायन को रोकने के लिए बच्चों से लेकर युवाओं तक मुक्त शिक्षा एवं बेरोजगारी को कम करने के लिए पूंजी की उपलब्धता सुनिश्चित करके राज्य और केंद्र सरकार प्रभावी योजना तैयार करें जब तक सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार नहीं होता तब तक राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित करके निजी स्कूलों की फीस का भुगतान किया जाए। दशरथ कुमार ने व्यवस्था परिवर्तन आज की आवश्यकता है और केंद्र सरकार को किसान हितों में नीतियों को लागू करना चाहिए। उन्होंने केशव राय पाटन शुगर मिल को चालू करने की मांग को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा एवं बिहार के अपने किसान साथियों को भी इससे अवगत कराया।