
-अंतरराष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
-चम्बल संसद की संगोष्ठी
कोटा । अंतर्राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर आयोजित एक संगोष्ठी में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षैत्रीअधिकारी अमित सोनी ने बताया कि कोटा में औद्योगिक प्रदूषण मात्र 2 प्रतिशत है अन्य प्रकार के जल और वायु प्रदूषण 98 प्रतिशत है। चम्बल नदी में आधा सीवरेज वाटर बिना शोधित किए हुए सीधा बहाया जा रहा है प्रदूषण नियंत्रण मंडल अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि चम्बल शुद्ध रहे। उन्होंने नदी प्रदूषण पर बाबूलाल जाजू की एनजीटी में चल रही याचिका के बारे में कहा कि कोटा में चल रहे सीवरेज सुधार के बाद चम्बल में प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर सोमवार को चम्बल संसद एवं कोटा एनवायरमेंटल सैनिटेशन सोसायटी के पदाधिकारी एवं मंडल के अधिकारियों के बीच आयोजित एक संगोष्ठी में पर्यावरणविदों ने शहर में बढ़ रहे प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की। कचरे में आग लगाने एवं डंपिंग यार्ड में निरंतर आग लगे पराली जलाने के अलावा चम्बल में खतरनाक स्थिति तक प्रदूषण फैलने के उपायों पर सकारात्मक सुझाव नियंत्रण मंडल को दिए। मंडल के अधिकारियों ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए किया जा रहे उपायों एवं राष्ट्रीय हरित न्यायालय में चंबल को लेकर चल रहे विवाद पर ताजा रिपोर्ट की भी जानकारी दी। कोटा में पौधा रोपण की स्थिति बिगड़ने पर भी पर्यावरण प्रेमियों ने चिंता जताई और कहा कि शहर में पौधारोपण की स्थिति नगण्य में होती जा रही है।
चंबल संसद के संयोजक बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि संसद के संरक्षक यज्ञ दत्त हाडा, केईएसएस के सचिव डॉक्टर विनीत महोबिया, मनोज यादव एवं मनीषा कंवर ने पर्यावरण संबंधी सुझावों पर चर्चा में भाग लिया।