
कोटा। वीमेन्स सेल्फ मोटिवेशन क्लब प्रेरणा की ओर से नवदुर्गा मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव मनाया गया। क्लब फाउंडर उमा पाठक ने बताया कि नव वर्ष पर जगत के पालनहार,लीलाधर, योगेश्वर श्री कृष्णा को भोग लगाने के लिए सभी क्लब सदस्य अपने-अपने घरों से चवले की दाल के बड़े, पुए और तिल के लड्डू, गजक रेवड़ी आदि बनाकर लाए और ठाकुर जी को भोग लगाया। कार्यक्रम का संयोजन कोषाध्यक्ष संजना अग्रवाल द्वारा किया गया। क्लब अध्यक्ष विनीत शर्मा के सानिध्य में सभी भक्तगणों ने बहुत सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। जैसे मंदिर में गजब हो गया.. ठाकुर जी के पोष बड़ों का भोग लगाऊं .. सभी भक्तों ने भाव विभोर होकर नृत्य किया । शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। ठाकुर जी की आरती और भोग के बाद क्लब सदस्य करुणा शर्मा,पुष्पा गोयल,सुजाता भार्गव ने सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरित किया।