
कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में मंगलवार को शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर एवं प्रदोष तिथि को भगवान राधाकृष्ण संग शिव-पार्वती को नवीन वस्त्र धारण करा कर जड़ाऊ मुकुट,सरपेश, बोड़ला, शीश पट्टी, कानों के कुंडल, हथफूल, रजत छड़ी, बांसुरिया एवं सतलडी हार, व अन्यआभूषणों अलंकृत किया गया। रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि श्रंगार दर्शन पट सायं 5: 30 बजे खोल दिया गया।
Advertisement