
कोटा। भारी बारिश और बाढ के कारण चंबल नदी का जल स्तर बढने से कोटा शहर के बडे इलाके में पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही। इससे लोग बुरी तरह परेशान है। कई इलाकों में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई तो कई जगह लोग पीने के लिए बोतल बंद पानी खरीदकर लाए। जलदाय विभाग का कहना है कि चंबल के पानी में अत्यधिक मात्रा में गाद आने से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है।
Advertisement

















