dipr 01
जिला कलक्टर बाढ़ व अति वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेते हुये। फोटोः डीआईपीआर

कोटा। जिला कलक्टर ओ पी बुनकर ने शनिवार को सांगोद क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांव हरीपुरामांझी , गुड़ला,थुनपुर ,मण्डिता व मण्डाप थेहरोली घटाल गांवो का जायजा लिया तथा बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली।उन्होंने ग्रामीणों को सर्वे करवा कर शीघ्र सहायता दिलवाने का भरोसा दिलवाया। कुशलपाल सिंह ने उन्हें कालीसिंध नदी से आई बाढ़ के पानी से हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा तहसीलदर नईमुद्दीन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।

खुल कर बताई अपनी पीड़ा

बाढ़ ग्रस्त गांवो में पहुंचे जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने अधिक वर्षा से हुए नुओसां के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने शीघ्र सहायता दिलाने की मांग की। जिला कलक्टर ने प्रत्येक गांव में रुककर आवासीय क्षेत्रों एवं खेतों में हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली।

जल्दी सर्वे करवाने के निर्देश

जिला कलेक्टर कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा को रविवार से ही ढहे मकानो का सर्वे करवाने के लिए दिशा निर्देश दिए जिससे टूटे आशियानों वालो को जल्दी राहत मिल सके।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments