धारीवाल का बाढ का पानी उतरने के बाद सर्वे करने के निर्देश

शहर के हालातों पर फीड बैक लिया

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान के कोटा में लगातार हो रही भारी बारिश और चंबल नदी पर बने बांधों से हो रही पानी की निकासी से शहर की निचली बस्तियों एवं अन्य क्षेत्रों में हुए बाढ़ के हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी उतरते ही सर्वे किया जाए।
साथ ही जिला प्रशासन के स्थापित किए गए राहत शिविरों में प्रभावितों को ठहरने एवं भोजन आदि की सुविधाओं की उचित निगरानी करने के भी श्री धारीवाल ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता कर मंगलवार को लगातार शहर के हालातों पर फीड बैक लिया और राहत और बचाव कार्य को लेकर संसाधनों में बढ़ोतरी के साथ आश्रय स्थलों पर दी जाने वाली सुविधाओं में कोई कमी ना रहे, इसके लिए विशेष निर्देश दिए। श्री धारीवाल ने आमजन से सावचेती बरतने की अपील की।
उन्होने बताया कि जिला प्रशासन अलर्ट जारी करने के साथ-साथ जलभराव होने वाले क्षेत्रों में पहुंच कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानान्तरित कर रहा है। आमजन को भी चाहिये कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर जलभराव को लेकर दी जा रही गाइड लाइन की आमजन पालना करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी एक बार फिर अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्रों में जहां भी जलभराव के हालात हैं, राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे।आपदा की इस घड़ी में सरकार हर संभव मदद का प्रयास कर रही है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments