
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। नगरीस विकास मंत्री शांति धारीवाल ने नयापुरा के हिट एंड रन मामले के पीड़ित परिवार को स्वायत्त एवं ‘शासन मंत्री शांति धारीवाल ने राजीव आवास योजना में मकान का आवंटन पत्र सौंपा। नयापुरा में एमबीएस अस्पताल के सामने अस्थाई डेरों में रह रहे श्रमिक परिवार के 4 माह पहले हिट एंड रन मामले में दिनेश बागड़ी, बीनो बाई की मृत्यु हो गई थी। घटना के तुरंत बाद स्वायत्त शासन मंत्री श्री धारीवाल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई थी। पीड़ित परिवार के घायल सदस्यों से वे मैत्री अस्पताल में जाकर मिले जहां परिजनों द्वारा आवास नहीं होने के कारण सड़क किनारे जीवन यापन करने की समस्या बताई थी। उन्होंने मौके पर ही नगर विकास न्यास के अधिकारियों से चर्चा कर ऐसे भूमिहीन श्रमिक परिवार को आवास उपलब्ध कराने का निर्देश देकर घोषणा की थी कि उन्हें आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
स्वायत्त शासन मंत्री ने श्रमिक परिवार की पीड़ा को समझते हुए गुरूवार को सिविल लाईन स्थित निज आवास पर श्रमिक परिवार को मकान के दस्तावेज सौंपे। कभी झुग्गी झोपड़ियों में रहकर वर्षा, सर्दी, गर्मी का दंश झेलने वाले श्रमिक परिवार ने सोचा भी नहीं था कि उन्हें बिना लागत के बना हुआ आवस मिल जायेगा। नगर विकास न्यास के राजीव आवास योजना में बने हुए फ्लैट में अब हिट एंड रन मामले में मृतक दंपति के आश्रित सुखपूर्वक रह सकेंगे।
परिजनों के हाथों में जैसे ही आवास के दस्तावेज सौंपे उनकी आंखों में खुशी के आंशु झलक पडे तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सपना आज साकार हुआ है। उन्होंने स्वायत्त शासन मंत्री द्वारा किये गये वादे के पूरा हाने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, अमित धारीवाल, सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

















