
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेसके वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर ने मारवाड़ा चौकी मे रेलवे आेवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण की मांग की है। श्री भरत सिंह ने कहा कि अधिक वर्षा होने के कारण दीगोद से पहले आने वाले रेलवे पुल के नीचे पानी आने के कारण रास्ता बंद हो जाता है जिससे सांगोद एवं पीपल्दा जाने में आमजन को परेशानियों को सामना करना पड़ता है।
सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर ने बताया कि राज्य सरकार से सीआरआईएफ मद में एसएच-70 दीगोद रोड़ पर मारवाड़ चौकी के पास आरओबी का निर्माण करवाये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जिले में जब कभी भी अधिक वर्षा होती है तो दीगोद से पहले ही रेलवे पुल के नीचे पानी आने के कारण एसएच-70 बंद हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की वर्षा ऋतु में यह मार्ग तीन बार अवरूद्ध हो चुका है। यह एसएच-70 सांगोद एवं पीपल्दा विधानसभा को जोड़ने वाला जिले का एक प्रमुख मार्ग है। इसी मार्ग से होकर मध्यप्रदेश में श्योपुर कस्बे व आगे का रास्ता है।
श्री भरत सिंह ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सीआरआईएफ मद से इस मार्ग पर आरओबी बनाने के प्रस्ताव बनाकर जयपुर में विभाग के पास भिजवा रखे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से आव्हान किया है कि सीआरआईएफ मद से प्राप्त राशि से आरओबी का निर्माण करवाया जाये।

















