
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा,। राजस्थान में कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर ने कहा कि केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सच बोलकर भारतीय जनता पार्टी के उन ड़रे और सहमें हुए नेताओं को सही राह दिखाई है जो मन से तो श्री गड़करी के साथ है लेकिन पार्टी नेतृत्व के भय से अभी चुप है और भविष्य में भी चुप रहना ही पसंद करेंगे। श्री भरत सिंह ने आज भूतल एंव परिवहन मंत्री श्री गडकरी को भेजे पत्र में कहा कि इस साहसिक कदम के लिए वे साहस के पात्र हैं क्योंकि देश की जिस लोकतांत्रिक व्यवस्था में जो राजनीतिक दल कांग्रेस मुक्त भारत की सोच की अभिमान भरी भाषा बोलता है, वहां ऐसी राह दिखाने की भाषा बोलना सहज-आसान नहीं है।
श्री भरत सिंह ने कहा कि “मन की बात” करने वाले लोगों ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से ही मुक्त कर दिया, जो देश हित में बोलते थे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने श्री गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव समिति से हटा दिया है। श्री भरत सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के साल पर देश को सही दिशा एवं संदेश देने के लिए श्री गड़करी का आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री भरत सिंह ने कहा कि वे हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में समूचे विपक्ष के एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर प्रजातंत्र के लिए अच्छा संदेश दिया है जिसे आत्मसात किया जाना चाहिए।
गुमानपुरा मल्टीपरपज के पार्किंग तत्काल शुरू करने की मांग
कोटा जिला में सांगोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने आज जिला कलेक्टर ओपी बुनकर को एक पत्र भेजकर गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल के परिसर में निर्मित बहुमंजिला वाहन पार्किंग को तत्काल शुरू करने की मांग की है। श्री भरत सिंह ने अपने पत्र में कहा कि इस बहुमंजिला इमारत को बने हुए कुछ माह बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अभी यहां वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण अभी भी छावनी चौराहे से लेकर गुमानपुरा में मल्टीपरपज स्कूल से सटी दीवारों के आसपास और अन्य स्थानों पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग होती है जिसके कारण सामान्य यातायात में व्यवधान पड़ता है और आम आदमियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस अव्यवस्था से छुटकारा पाने के लिए जिला कलक्टर को चाहिए कि वे कोटा नगर न्यास के अधिकारियों को आदेश दे कि मल्टीपरपज स्कूल स्थित इस पार्किंग को तत्काल चालू कर वाहन खड़े करने की व्यवस्था करें ताकि शहर के व्यस्ततम सड़क मार्गो में शामिल गुमानपुरा तक के मार्ग पर लोगों को सड़कों के किनारे खड़े होने वाले बेतरतीब वाहनों की वजह से किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

















