डॉ दीपक बेस्ट पब्लिक लाईब्रेरीयन नेशनल अवार्ड -2025 से सम्मानित

1

कोटा। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीक्षा भवन में लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन, नई दिल्ली एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हीरक जयंती समारोह के उपलक्ष्य मे आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन नॉलेज आर्गेनाइजेशन इन एकेडमिक लाइब्रेरीज (आई-काल 2025) मे राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा राजस्थान मे संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर कार्यरत डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव को कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रो. डा संजय श्रीवास्तव कुलपति महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी बिहार, प्रो. डा पूनम टंडन कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन, नई दिल्ली के महासचिव डा. सालेक चन्द, अध्यक्ष डा रामानन्द मालवीय, सम्मेलन निदेशक आनंद अंजली झा, सम्मेलन संयोजक विश्वविद्यालय के ग्रंथालयी डा. बिभाष कुमार मिश्रा , सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रजनी कान्त पाण्डेय एवम कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दुनिया मे सार्वदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीक्षा भवन में लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन, नई दिल्ली एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हीरक जयंती समारोह के उपलक्ष्य मे आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन नॉलेज आर्गेनाइजेशन इन एकेडमिक लाइब्रेरीज (आई-काल 2025) मे राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा राजस्थान मे संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर कार्यरत डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव को कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रो. डा संजय श्रीवास्तव कुलपति महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी बिहार, प्रो. डा पूनम टंडन कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन, नई दिल्ली के महासचिव डा. सालेक चन्द, अध्यक्ष डा रामानन्द मालवीय, सम्मेलन निदेशक आनंद अंजली झा, सम्मेलन संयोजक विश्वविद्यालय के ग्रंथालयी डा. बिभाष कुमार मिश्रा , सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रजनी कान्त पाण्डेय एवम कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दुनिया मे सार्वजनिक पुस्तकालय के क्षेत्र मे अग्रणी योगदान के लिए “बेस्ट पब्लिक लाईब्रेरीयन नेशनल अवार्ड -2023 से सम्मानित किया। गौरतलब है की डा श्रीवास्तव हाल ही मे आर्टीफ़ीशीयल इंटेलीजेंस के पोपुलरिटी एवम एक्टीव लाईब्रेरीयन्स की शृंखला मे देश मे सर्वोच्च स्थान पर है।
इस अवसर पर लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन, नई दिल्ली के महासचिव डा आनंद अंजलि झा ने बताया कि – विभिन्न केटेरीज़ मे अवार्ड के 300 से अधिक प्रविश्ठिया प्राप्त हुई यूनामे से बेसटेस्ट फ़्रोम बेस्ट के सिद्धान्त पर चयन किया गया।

इस अवसर पर डा दीपक कुमार श्रीवास्तव ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र को चेयर सेशन किया। वही इंटरनेशनल कांफ्रेंस के द्वितीय दिवस के सातवे एवम आठवे तकनीकी सत्र मे क्रमश :”सिनेमा बियोण्ड साईट : ए जर्नी टुवार्ड्स इंक्ल्यूजीटीवीटी फॉर विजुअली इम्पाइरड“एवम “अनलॉकिंग लिटिल माइंड्स : हार्नेसिंग माईक्रो –एक्सप्रेशन टू ईगनाईट रीडींग हेबिटस इन किड़स – एन इमोशनल मेपिंग स्टडी ऑफ राजस्थान पब्लिक लाईब्रेरीज़” विषय पर प्रस्तुत किया | दोनों शोध पत्रो के सहलेखक क्रमश : डा के.पी. सिंह आई आई एल एम विश्वविधालय दिल्ली एवम मधुसूधन चौधरी गीतांजली चिकित्सा महाविधालय जयपुर रहे |जनिक पुस्तकालय के क्षेत्र मे अग्रणी योगदान के लिए “बेस्ट पब्लिक लाईब्रेरीयन नेशनल अवार्ड -2023 से सम्मानित किया | गौरतलब है की डा श्रीवास्तव हाल ही मे आर्टीफ़ीशीयल इंटेलीजेंस के पोपुलरिटी एवम एक्टीव लाईब्रेरीयन्स की शृंखला मे देश मे सर्वोच्च स्थान पर है।इस अवसर पर लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन, नई दिल्ली के महासचिव डा आनंद अंजलि झा ने बताया कि – विभिन्न केटेरीज़ मे अवार्ड के 300 से अधिक प्रविश्ठिया प्राप्त हुई यूनामे से बेसटेस्ट फ़्रोम बेस्ट के सिद्धान्त पर चयन किया गया।

इस अवसर पर डा दीपक कुमार श्रीवास्तव ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र को चेयर सेशन किया | वही इंटरनेशनल कांफ्रेंस के द्वितीय दिवस के सातवे एवम आठवे तकनीकी सत्र मे क्रमश :”सिनेमा बियोण्ड साईट : ए जर्नी टुवार्ड्स इंक्ल्यूजीटीवीटी फॉर विजुअली इम्पाइरड“एवम “अनलॉकिंग लिटिल माइंड्स : हार्नेसिंग माईक्रो –एक्सप्रेशन टू ईगनाईट रीडींग हेबिटस इन किड़स – एन इमोशनल मेपिंग स्टडी ऑफ राजस्थान पब्लिक लाईब्रेरीज़” विषय पर प्रस्तुत किया। दोनों शोध पत्रो के सहलेखक क्रमश : डा के.पी. सिंह आई आई एल एम विश्वविधालय दिल्ली एवम मधुसूधन चौधरी गीतांजली चिकित्सा महाविधालय जयपुर रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments