श्री चरण दास जयंती समारोह का आयोजन

-अखिल भारतीय भार्गव सभा की तृतीय कार्यकारिणी बैठक की तैयारियों पर भी चर्चा
कोटा. कोटा भार्गव सभा, कोटा द्वारा  26 अगस्त  को श्री चरण दास जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें समाज के गणमान्य सदस्य, पदाधिकारी एवं परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ईश्वर वंदना के साथ हुआ। इसके बाद सभा की पिछली बैठक की कार्यवाही का वाचन एवं अनुमोदन किया गया। सभा के सचिव डॉ. संजय भार्गव ने वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा अब तक किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही आगामी 14 सितंबर 2025 को कोटा में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय भार्गव सभा की तृतीय कार्यकारिणी बैठक की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष डॉ. कमल भार्गव एवं श्री अजय भार्गव ने श्री चरण दास जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए। उन्होंने उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंगों को साझा किया और उनके आदर्शों के महत्व पर प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक सचिव श्रीमती रीता भार्गव के मार्गदर्शन में महिला सदस्यों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए, जिससे कार्यक्रम का माहौल भक्तिमय हो गया। संत चरणदास जी के जीवन पर आधारित एक रोचक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में आरती संपन्न हुई, जिसके पश्चात समाजिक प्रसाद एवं सहभोज का आयोजन किया गया। सभा की कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा भार्गव ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी गतिविधियों में भी सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा जताई।
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments