-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। यात्रियों की सुविधा एवं आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय ने कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 15635 ओखा से गुवाहाटी को जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का 20 अगस्त से और 15636 गुवाहाटी से ओखा जाने वाली ट्रेन का 24 अगस्त से कोटा मंडल के भवानी मंडी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर से अजमेर के ओर जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का 26 अगस्त से और 13424 अजमेर से भागलपुर जाने वाली ट्रेन का 20 अगस्त से कोटा मंडल के बारां स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छह माह के लिए दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।
गाड़ी संख्या 15635 का यह रहेगा ठहराव
श्री मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी, ओखा से प्रत्येक शुक्रवार सुबह 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भवानी मंडी स्टेशन पर सुबह आगमन 5.19 बजे तथा 5.20 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। श्री मालवीय ने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा, गुवाहाटी से प्रत्येक सोमवार सुबह 10.45 बजे प्रस्थान कर भवानी मंडी स्टेशन पर बुधवार सुबह आगमन 5.29 बजे तथा 5.30 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 13423 का यह रहेगा ठहराव
श्री मालवीय ने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर, भागलपुर से प्रत्येक गुरुवार दोपहर 1.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बारां स्टेशन पर दोपहर आगमन 2.43 बजे तथा 2.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी और वापसी में गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर, अजमेर से प्रत्येक शनिवार सुबह 5.55 बजे प्रस्थान कर बारां स्टेशन पर दोपहर आगमन 1.28 बजे तथा 1.30 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। श्री मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है | इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है वे उक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन,पूछताछ नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर ही यात्रा करे।

















