अंडर 23 क्रिकेट में कोटा ने जोधपुर को 19 रन से हराया

whatsapp image 2024 09 24 at 17.47.32

कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान् में आयोजित राजस्थान राज्य अण्डर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के मंगलवार के मैच में कोटा ने जोधपुर को 19 रन से हराया।

कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कोटा के कप्तान निक्की चौहान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोटा ने निर्धारित 50 ऑवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनायें। कोटा की ओर से सर्वाधिक कप्तान निक्की चौहान ने नाबाद 61 व हार्दिक गौड ने 58 तथा अनस मलिक ने 30 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोधपुर की टीम 46 ऑवर में 207 रन पर ऑल आउट हो गई। कोटा की ओर से सर्वाधिक कप्तान निक्की चौहान ने 3, शमीउल हक, सुमित भाटी व तन्मय वर्मा ने 2-2 विकेट एवं आयुष तहलान ने 1 विकेट लिया।
कप्तान निक्की चौहान को ऑल राउडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments