कोटा की महक और ईशा का प्रशिक्षण के लिए भारतीय टीम में चयन

whatsapp image 2025 05 30 at 19.11.11

-एशियन कप और विश्व वुशु चैम्पियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

कोटा. आगामी एशियन कप और विश्व वुशु चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में कोटा महाबली स्पोर्टस अकेडमी की खिलाडी महक शर्मा और ईशा गुर्जर का चयन किया गया है। कोटा वुशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गौतम ने बताया कि 15 से 31 मई के बीच पटियाला साईं में भारत के अलग-अलग भार वर्ग के महिला व पुरुष टाॅप 52 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। इस कैंप में ईशा गुर्जर महक शर्मा का चयन भी किया गया है इसके बाद 18 खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा, जो कि चीन में 1 जून से 1 जुलाई तक आयोजित होना है। महक शर्मा का चयन इस प्रशिक्षण शिविर के लिए पहले ही कर लिया गया है।

कोटा से लगातार भारतीय टीम को मिल रहे वुशु खिलाडी…….
भारतीय वुशु संघ के उपाध्यक्ष और राजस्थान के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने बताया की कोटा से लगातार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भारतीय टीम को मिल रहे हैं। ये खिलाडी कोटा या राजस्थान का ही नही बल्कि पूरे भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। गोरतलब है कि राजस्थान को सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूनियर एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक कोटा के महिपाल सिंह ने दिलाया था। भारतीय टीम के कोच राजेश कुमार टेलर का कहना है कि कोटा में बालिका वर्ग में अभी ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होने जूनियर से सीनियर वर्ग में प्रवेश किया है। ये खिलाडी आने वाले समय भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर परिणाम देगी।

गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रही देश का प्रतिनिधित्व…..
सिन्ता गांव की रहने वाली महक शर्मा के पिता अशोक शर्मा एक किसान है और माता सरिता शर्मा जो की एक ग्रहणी है। शर्मा के बड़े पापा राम अवतार शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान कोच अशोक गौतम को घर पर आमंत्रित किया था। और घर पर अपनी बेटी अंजली शर्मा और महक शर्मा से मिलाया। कोच अशोक गौतम ने दोनों से मिलने के बाद उनकी काबिलियत को परख लिया और उन्हे वुशु व बाॅक्सिंग के अभ्यास के लिए कहा। दोनों बहनों ने कोच अशोक गौतम की देखरेख में दूसरे दिन से ही अभ्यास प्रारम्भ कर दिया। इसके परीणाम स्वरूप अंजली शर्मा पांच बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनित्व किया और जयपुर में 14 से 19 मई के बीच आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में छठी बार राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। महक शर्मा ने पिछले वर्ष आयोजित हुई चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जिसमे खेलो इंडिया वूमेंस लीग, नेशनल गेम्स उत्तराखंड, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप देहरादून उत्तराखंड, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी शामिल है. उसके बाद भारतीय टीम की चयन ट्रायल में भी बेहतर प्रदर्शन करके इंडिया कैंप व अंतराष्ट्रीय कैंप चीन के लिए चयनित हुईi कोटा के 10 खिलाडी वुशु और बाॅक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर चुके देश का प्रतिनिधित्व…….
अब तक कोटा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वुशु खेल में 4 बालिका व 2 बालक देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और बॉक्सिंग में 4 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिनमें से अरुंधति स्टार खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आई है। महक शर्मा पूर्व में बॉक्सिंग में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इस उपलब्धि के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उनके ओएसडी राजीव दत्ता, कोटा वुशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, एन आई एस कोच सूरज गौतम ने इन खिलाडियों और इनके कोच अशोक गौतम को बधाई देते हुए विदेशी धरती पर तिरंगे का लोहा मनवाने की उम्मिद जताई है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments