कोटा टीम का नेतृत्व निलय अरोडा करेगा

-राजस्थान राज्य अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए  घोषित
कोटा। राजस्थान राज्य अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में कोटा टीम का नेतृत्व निलय अरोडा करेगा। कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कोटा जिले की टीम का चयन ट्रायल पूर्व में अनन्तपुरा क्रिकेट एकेडमी पर आयोजित किया गया था। जिसमें लगभग 180 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें अस्थाई रूप से 64 खिलाडियों का चयन किया गया था।
इन खिलाडियों से चार टीमों का गठन कर चैलेन्जर मैच आयोजित किए गए। इन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं ने कोटा जिले की टीम का गठन किया।
अण्डर-14 टीम इस प्रकार है।
निलय अरोड़ा (कप्तान), माधव गोपाल गौतम (उपकप्तान), विवेक बागड़ी, समीर कुमार गौचर, मो0 अलशान, शोर्य प्रताप सिंह, आदर्श राजपुत, मोहम्मद नवाज, लक्ष्यम राठौर, वंश त्रिवेदी, वीर सिंह राठौर, चैतन्य चावला, फरदीन खान, हर्ष कुमार, सिमरजीत सिंह बग्गा, सांराश सिसोदिया, लव वर्मा, यथार्थ जैन, हंशल फुलिया, वेद्धार्थ आर. शर्मा, चिराग सिंह सोलंकी, प्रियांशु सिंह भडोरिया, शुभांशु व्यास, वैभव राठोर व लक्ष्य खिंची।
टीम के कोच संजय भारती और टीम मैनेजर रघु राजावत को बनाया गया।
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments