
– लक्ष्यम राठौर के 5 विकेट तथा सांराश सिसौदिया के ऑल राउंड प्रदर्शन से जीता कोटा
कोटा। कोटा ने राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित राजस्थान राज्य अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम मैच में बांसवाड़ा को 154 रन से हरा दिया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि जयपुर में खेले गए अंडर 14 के मैच में कोटा टीम के कप्तान निलय अरोड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें कोटा टीम ने 38.5 ऑवर में 223 रन बनाये। कोटा की ओर से सर्वाधिक सांराश सिसोदिया ने नाबाद 41 रन, निलय अरोड़ा ने 34 रन व शोर्य प्रताप सिंह ने 29 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांसवाड़ा टीम शुरूआत से ही कोटा के गेंदबाजों के सामने लडखडाती हुई दिखी तथा 21.3 ऑवर में 69 रनों के कुल योग पर ऑल आउट हो गई। बांसवाड़ा की ओर से सर्वाधिक सोम्य रावत ने 32 रनों का योगदान दिया तथा कोटा की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुऐ लक्ष्यम राठौर ने 5 विकेट व सारांश सिसोदिया ने 4 विकेट तथा वंश त्रिवेदी ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्यम राठौर को 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।