
-मित्तल इंटरनेशनल स्कूल बारां रोड कोटा पर हो रहा आयोजन
कोटा. मित्तल इंटरनेशनल स्कूल बारां रोड कोटा द्वारा कोटा सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-19 का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ सेंट्रल अकैडमी शिक्षांतर बनाम योगीराज स्कूल के बीच पहला मैच खेलकर किया गया। इस मैच में सेंट्रल अकैडमी शिक्षांतर ने योगीराज स्कूल को 4-0 से हराया। दूसरा मैच भुवनेश्वर बाल विद्यालय बनाम डीडीपीएस कोटा के मध्य खेला गया। यह मैच निर्धारित समय तक एक-एक गोल की बराबरी पर रहा। इसके पश्चात टाइब्रेकर में बाल विद्यालय ने यह रोमांचक मुकाबला 4-2 के अंतर से जीत लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि विद्याश्रम स्कूल कोटा के प्रिंसिपल जयवीर सिंह व मित्तल इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सरबप्रीत मुखर्जी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। मित्तल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन बेहतरीन ढंग से किया जा रहा है तथा खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त खेल सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।