
-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता
-फाइनल में एसआरटी क्रिकेट अकेडमी को 101 रन से हराया
कोटा। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड, गांवड़ी रंगपुर रोड़ कोटा पर किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एसआरटी क्रिकेट अकेडमी बनाम मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेले गए मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यथार्थ भारद्वाज ने 91 रन की ओर तरुण कुमार ने 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तथा ध्रुव चाहर ने 40 रन का योगदान किया। एसआरटी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए माहिरा खान व अरशद हुसैन ने तीन-तीन विकेट लिए तथा अमन बिश्नोई ने दो विकेट ओर चांदनी ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरटी टीम 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्षित ने 52 रन, मोहम्मद नवाज ने 34 रन ओर आयुष ने 28 रन बनाए। मास्टर ब्लास्टर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशेष चौधरी व तरुण कुमार ने तीन-तीन विकेट तथा नवीन ने एक विकेट लिया। मास्टर ब्लास्टर टीम ने यह मैच 101 रन से जीतकर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। फाइनल मैच में तरुण कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इसके साथ ही प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गौरव सैनी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कलश गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विशेष चौधरी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक आयुष तथा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट माहिरा खान रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि नगर निगम कोटा उत्तर नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, राजस्थान सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अमर सिंह नेगी, पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी दिलीप चावला, संजय भारती मौजूद रहे साथ में मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी से अभिमन्यु शर्मा, प्रियांशु मेघवाल, संतोष पंडित, अंपायर कलीम खान, दिनेश कुमार, कुनाल सिंह लोधा, शाकीर खान, जाकिर खान, शान खान, भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती, सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।