
-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा आयोजित विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरूवार को मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी ने अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी को हराया। अनंतपुरा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 151 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुशाल ने 38 रन, विवेक बागड़ी ने नाबाद 34 रन ओर अजय डाबी ने 20 रन बनाए। मास्टर ब्लास्टर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्ष मीणा ने चार विकेट लिए जबकि गौरव सैनी, तरुण कुमार ने दो-दो विकेट तथा विशेष चौधरी ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर ब्लास्टर टीम ने 22.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गौरव सैनी ने 80 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली जबकि आलोक गुर्जर ने नाबाद 39 रन ओर जुनैद खान ने 16 रनों का योगदान किया। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवराज ओर शादाब आलम ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में गौरव सैनी मैन ऑफ द मैच रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान अभिमन्यु शर्मा, कार्तिक अपूर्वा, शमी उल हक, नौशाद खान, अंपायर दिनेश कुमार, भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।