
कोटा। राजस्थान के जोधपुर में 16 से 18 अक्टूबर आयोजित 16वी राज्य स्तरीय सीनियर महिला पुरूष वुशु प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण और एक कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। वुशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गौत्तम ने बताया कि बालिका वर्ग के 56 किलोग्राम भार वर्ग में निशा पालीवाल ने और बालक वर्ग के 56 किलोग्राम भार वर्ग में भावेश मीणा, 85 किलोग्राम में तोशिफ हसन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। कांस्य पदक विजेता मोहित सिंह रहे। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर के बीच श्रीनगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि के बाद कोटा वुशु संध के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा , जिला खेल अधिकारी अजीज पठान और एनआईएस कोच सूरज गौतम ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।