
कोटा. तिरुचिरापल्ली नमक्कल डिस्टिक तमिलनाडु में 26 से 31 मई के बीच आयोजित हुई 25वी सब जूनियर बालक बालिका राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पदक प्राप्त किए है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि कोटा के 4 खिलाड़ियों ने अलग अलग भारवर्ग में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए एक रजत व तीन कांस्य पदक प्राप्त किए । रजत पदक विजेता आराध्या विश्वकर्मा और कांस्य पदक विजेता चंचल शर्मा, प्रसिद्धि शर्मा व नव्या शर्मा रही। इस उपलब्धि के बाद सभी खिलाड़ियों को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, भारतीय वुशु टीम के कोच राजेश कुमार टेलर , कोटा वुशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा व एनआईएस कोच सूरज गौतम ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।