
कोटा। सीबीएसई वेस्ट जोन अंडर 14 बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो 14 से 18 अगस्त के बीच बिजोरावास बहरोड़ अलवर में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के बॉक्सर हर्षित तालोर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। हर्षित के कोच अशोक गोतम ने बताया कि जोन में 8 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। हर्षित ने यह पदक 48 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए प्राप्त किया। इस उपलब्धि के बाद शिव भगवान गोदारा, कोच वीरेंद्र जैन, नितिन बंजारा ने हर्षित को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।