
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के तत्वावधान में 25 अगस्त की सुबह प्रातः 6 बजे से रोलर स्केटिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। यह प्रतियोगिता उम्मेद उद्यान पब्लिक पार्क में 28 अगस्त तक चलेगी तथा 29 अगस्त को मैराथन दौड़ करवट से शुरू होकर मोगड़ा में समाप्त होगी 42 किलोमीटर की यह मैराथन दौड़ होगी जिसे देखने के लि़े़ेये राजस्थान रोलर स्केटिंग के अजीत सिंह राठौड़ ने इसमें रूचि रखने वाले सभी लोगों को आमंत्रित हैं। दर्शक 25 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक कभी भी आकर इस रोलर स्केटिंग का लुत्फ़ उठा सकते है। यह प्रतिदिन सुबह व शाम को आयोजित होगी।