
-विक्रांत चौधरी मेमोरियल विक्ट्री कप अंडर-12, 2025
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में विक्रांत चौधरी मेमोरियल विक्ट्री कप अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एमबीसीए क्रिकेट ग्राउंड बूंदी रोड कोटा पर किया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में ए3 न्यू लुक क्रिकेट अकेडमी बनाम श्रेष्ठा क्रिकेट अकेडमी मध्य खेले गए मैच में न्यू लुक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बादल मीणा की शानदार 108 रन की शतकीय पारी, दीपांशु के 22 रन की सहायता से 5 विकेट पर 193 रन बनाए। श्रेष्ठा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋत्विज ने 2 विकेट, समर्थ, प्रेम ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रेष्ठा टीम 135 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें बल्लेबाजी करते हुए मोहित ने 37 रन, नक्ष ओर रोहन ने 25-25 रन बनाए। न्यू लुक टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपांशु, अथर्व ने तीन तीन विकेट, हरि सिंह, यजत ने एक-एक विकेट लिया। न्यू लुक टीम ने यह मुकाबला 58 रन से जीत लिया। इस मैच में बादल मीणा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मैच के दौरान मोहम्मद शाकिब, रक्षित नामा, प्रियांशु मेघवाल, विशेष चौधरी, प्रशांत त्यागी, आकाश मौर्य, राजू, कलीम खान, दिनेश कुमार, भावेश भट्ट, अनस अली, अहसान खान सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।