
-राजस्थान स्टेट अंडर-23 क्रिकेट चौंपियनशिप
कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित राजस्थान स्टेट अंडर-23 क्रिकेट चौंपियनशिप के जयपुर में खेले जा रहे लीग स्टेज के मुकाबले में कोटा ने जैसलमेर को दो रन से हराकर सुपर लीग में प्रवेश कर लिया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनस पठान ने बताया कि मैच में कोटा टीम के कप्तान कुणाल सिंह राठौड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कोटा टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बल्लेबाज नियमित अंतराल पर अपना विकेट खोते रहे। कोटा टीम की पारी 48.4 ओवर में 144 रनों पर सिमट गई। कोटा टीम की ओर से तनिष सिंह ने 29 रन बनाए जबकि तन्मय वर्मा ने 28 और अभिनंदन सिंह ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली। जैसलमेर टीम की ओर से मुस्ताक ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जैसलमेर टीम के लिए आसान लग रहे लक्ष्य का पीछा करना बेहद मुश्किल साबित हुआ और टीम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाते रहे। अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मैच में जैसलमेर टीम 49.4 ओवर में 142 रनों पर सिमट गई तथा लक्ष्य से 2 रन दूर रह गई। जैसलमेर टीम की ओर से भुवन शर्मा ने 70 रनों की पारी खेली तथा देव यादव ने 30 रन बनाए। कोटा की ओर से गेंदबाजी करते हुए तनिष सिंह ने 10 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए तथा समी उल हक ने 10 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट एवं अलंकृत शर्मा व तन्मय तिवारी ने 1-1 विकेट लिया। कोटा टीम ने 2 रन आउट भी किये। कोटा टीम ने यह रोमांचक मुकाबला 2 रनों के अंतर से जीत लिया। मैच के पश्चात कोटा टीम के कोच अहमद कुरैशी, अभिजीत शर्मा एवं मैनेजर कपिल यादव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले तनिष सिंह को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया।
अनस पठान ने बताया कि इस जीत के साथ कोटा टीम ने प्रतियोगिता के सुपर लीग चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया।