
-कोटा की बदौलत राजस्थान टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान
कोटा। पटना बिहार में 6 से 11 अगस्त के बीच आयोजित हुई 22वी सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप में कोटा महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 5 पदक प्राप्त किए है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि हेमंत गुर्जर, दिव्यांशी व महक शर्मा ने स्वर्ण पदक, खुशी गुर्जर ने रजत पदक और यश चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। राजस्थान टीम ने कुल 24 पदक प्राप्त किए। जिसमे शांशु (फाइट इवेंट) में 4 स्वर्ण पदक सहित कुल 15 पदक प्राप्त किए। 4 स्वर्ण पदकों में से 3 पदक कोटा के खिलाड़ियों ने प्राप्त किए। इसके अलावा हथियार वाले इवेंट तालू में राजस्थान टीम ने 9 पदक प्राप्त किए। राजस्थान टीम ऑल ओवर चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही। राजस्थान टीम ने सूरज गोतम के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की। इस उपलब्धि के बादवुशू एसोसिएशन ऑफ कोटा के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी के अध्यक्ष जयनारायण गुर्जर, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय वूशु एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और राजस्थान वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया और भारतीय टीम कोच व चयनकर्ता राजेश कुमार टेलर ने चैंपियनशिप में कोटा टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि कोटा ने पूर्व में भी राजस्थान टीम को बेहतर खिलाड़ी दिए है । उम्मीद है की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कोटा के खिलाड़ी इसी तरह का बेहतर प्रदर्शन करेंगे।