दशहरा मेला: 215 फीट के रावण का पुतला बनाएगा रिकॉर्ड

59d8a90c 6fc8 494a 9374 bef72487a893

-भव्यता के साथ होगा दशहरा मेले का आगाज
– उद्घाटन समारोह में महारास का होगा आयोजन

-अनिल भारद्वाज

कोटा। कोटा शहर में इस बार 132वां राष्ट्रीय दशहरा मेला कई मायनों में विशेष होगा। इस वर्ष 215 फीट ऊंचा रावण का पुतला विश्व के सबसे ऊंचे पुतले का रिकॉर्ड बनाएगा। तिरंगा थीम पर आधारित यह मेला सेना के शौर्य और जवानों की वीरता को नमन करेगा। मेला समिति का अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने यह जानकारी रविवार को दी।
नगर निगम कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राजवंशी ने कहा कि 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेले का शुभारंभ सोमवार शाम 5.30 बजे श्रीराम रंगमंच पर महारास के कार्यक्रम के साथ होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला होंगे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक शांति धारीवाल, संदीप शर्मा, कल्पना देवी, कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल ‘‘भारती‘‘, उत्तर महापौर मंजू मेहरा, उप महापौर पवन मीणा, फरीदूद्दीन सोनू कुरेशी, नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व सोमवार सुबह 9 बजे आशापुरा माताजी की पारंपारिक रीति रिवाज से पूजा होगी। इसी दिन रात 8 बजे श्रीराम रंगमंच पर श्री राघवेन्द्र कला संस्थान के कलाकारों द्वारा रामलीला का शुभारंभ भी होगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन से मेले को परंपरा और आधुनिकता के साथ आयोजित करने का अवसर दूसरी बार मिल रहा है। मेले को लोकरंजन का माध्यम बनाने के लिए गत वर्ष शुरु हुए व्यापक परिवर्तन और नवाचारों का क्रम इस वर्ष भी जारी है।

d33e9c72 8f59 4715 94db 6c68b6d2728a
उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को राम बारात का आयोजन होगा। आशापुरा माता जी मंदिर पर 30 सितम्बर को आयोजित भजन संध्या में राजस्थान के प्रख्यात भजन गायक किशन भगत माता का गुणगान करेंगे। 2 अक्टूबर को गढ़ पैलेसे से राजसी शानो-शौकत के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण जी की सवारी निकलेगी, जिसके दशहरा मैदान पहुंचने पर रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा।
विजयश्री रंगमंच पर नियमित कार्यक्रमों का सिलसिला 4 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। सिंधी कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक मोहित शेवानी प्रस्तुति देंगे, 5 अक्टूबर को बाल प्रतिभा कार्यक्रम, 6 अक्टूबर को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कलाकार रूप कुमार राठौड़ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं 7 अक्टूबर को एक शाम पुराने गीतों के नाम कार्यक्रम होगा, 8 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, 10 अक्टूबर को पर्यटन विभाग का कार्यक्रम, 11 अक्टूबर को लाफ्टर शो का आयोजन होगा जिसमें राजीव ठाकुर, अशोक मिश्रा, राजा रेंचो सरीखे कलाकार गुदगुदायेंगे। 12 अक्टूबर को राजस्थानी भाषा कवि सम्मेलन होगा। 13 अक्टूबर को भोजपुरी कार्यक्रम में अक्षरा सिंह धमाल मचाएंगी। 14 अक्टूबर को मोटिवेशनल कार्यक्रम होगा, जिसमें जया किशोरी के द्वारा जीवन जीने के सूत्र बताए जाएंगे। 15 अक्टूबर को सिने संध्या में गायक बी प्राक गीतों की प्रस्तुति देंगे। 16 अक्टूबर को पंजाबी कार्यक्रम में सुनंदा शर्मा पंजाबी के लोक रंग बिखेरेगी। मेले का समापन 17 अक्टूबर को भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा।
रामबारात होगी अभूतपूर्व
राम बारात को अभूतपूर्व बनाने के लिए लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला व्यक्तिगत रुप से प्रयासरत हैं। उनकी मंशा के अनुरुप रामबारात के आयोजन के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से भी विचार विमर्श किया गया है। रामबारात देखने के लिए आने वाले शहरवासी शोभायात्रा में शामिल हों, इसके लिए प्रयास किए गए हैं। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान बने युवा व बच्चे शामिल होंगे। कोटा के विभिन्न मंदिरों से झांकियां एवं भजन मंडलियां इसमें सम्मिलित होंगी। देश के प्रसिद्ध बैंड के साथ सिख युवाओं का गतका दल का भी प्रदर्शन इसमें देखने को मिलेगा। रास्ते में विभिन्न समाजों की ओर से राम बारात का स्वागत किया जाएगा।
215 फीट का बनेगा रावण
राष्ट्रीय दशहरा मेला के इतिहास में पहली बार 215 फीट का रावण बनेगा, जो वैश्विक कीर्तिमान भी होगा। पुतला बनाने के लिए हरियाणा के अंबाला से कारीगर बुलाए गए हैं। पिछले वर्षों के अनुभव को देखते हुए रावण का पुतला वाटरप्रूफ बनाया गया है, जिसमें चेहरे को फाइबर ग्लास से बनाया जा रहा है। इससे पुतले के गीला होने और टूटने फूटने की समस्या नहीं रहेगी।
मोटीवेशनल कार्यक्रम में आएंगी जया किशोरी
दशहरे मेले में इस बार भी मोटीवेशनल कार्यक्रम आयोजित होगा। विद्यार्थी, युवा, कामकाज के दबाव में दबे कर्मचारी, आमजन आदि लोग किस तरह स्वयं की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाते हुए अपनी जीवन की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और नई राह की ओर बढ़ सकते हैं, यह जीवन प्रबंधन सिखाने के लिए प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर जयकिशोरी अपने अनुभवों साझा करेंगी।
तिरंगा की थीम पर तैयार हुआ मेला परिसर
पहली बार दशहरा मैदान परिसर उद्घाटन के दिन से ही उपलब्ध हो जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित करते हुए इस बार मेला प्रांगण को तिरंगे की थीम पर सजाया गया है। सभी दुकानों और झूलों पर भी तिरंगा थीम के ही बैनर लगाए जा रहे हैं। मेला परिसर में देशभक्ति गीत गूंजते नजर आएंगे।

ड्रोन तथा साउंड एंड लाइट शो फिर करेंगे रोमांचित
मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से दशहरे मेले में गत वर्ष पहली बार ड्रोन तथा लाइट एंड साउण्ड शो शुरु हुआ था, जिसे पसंद किया गया था। इस वर्ष 11 से 13 अक्टूबर तक तीन दिन लाइट एंड साउण्ड शो का आयोजन होगा। करीब 30 मिनट के शो में संगीत और रोशनियों की जुगलबंदी दर्शकों को विस्मित कर देगी। 16 अक्टूबर को शाम 7 बजे ड्रोन शो होगा। असंख्य ड्रोन एक साथ उड़ान भरकर आकृतियां बनाएंगे।
सजेगा कुश्ती का दंगल, होगी प्रतियोगिताएं
मेला प्रांगण में इस वर्ष राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल कराने का भी निर्णय लिया गया है। राजस्थान कुश्ती संघ के सहयोग से यह आयोजन 14-15 अक्टूबर को होगा। इसके अलावा कुकिंग प्रतियोगिता, मलखंभ प्रतियोगिता, रंगोली, मांडना, मेहंदी प्रतियोगिता, साफा प्रतियोगिता, बेस्ट ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी।
निखारा जाएगा पारंपरिक स्वरूप
विवेक राजवंशी ने बताया कि मेले के पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए इस बार विशेष प्रयास किए गए हैं। इसके लिए किशोरपुरा दरवाजे से साजीदेहड़ा पुलिया पर कैंटीलीवर सपोर्ट के माध्यम से दुकानें बनाई जा रही है। सीएडी चौराहे से मेला परिसर की ओर मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर भी दुकानें निकाली जा रही हैं, जिससे मेला परिसर के फेज 1 और फेज 2 को आपस में जोड़ा जा सके। इससे मेले का पारंपरिक स्वरूप निकलकर सामने आ सकेगा।
विदेशों में भी दिखेगा मेला, मिलेगा हर अपडेट
मेले के कार्यक्रमों का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। कैमरों की संख्या बढ़ाकर हर एंगल को कवर करने का प्रयास किया जा रहा है। मेले में होने वाले कार्यक्रमों के क्रिएटिव तैयार कर लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे। आमजन को निमंत्रित करने के लिए प्रतिदिन एसएमएस भी भेजे जाएंगे। प्रत्येक कार्यक्रम की रील बनाकर सोशल मीडिया पर साझी की जाएगी। स्थानीय सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को भी मेले से जोड़ा गया ।
सफाई पर रहेगा विशेष फोकस
मेला परिसर में विभिन्न स्थानों पर रंग रोगन, मैदान के सुदृढ़ीकरण, साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य तेजी से किए गए हैं। सफाई कर्मी लगाकर नियमित साफ सफाई और भूमि को समतल करने का कार्य किया गया। मेला परिसर में सड़क मरम्मत तथा टूट-फूट को सुधारने का काम भी किया गया है। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के लिए प्रतिदिन 350 श्रमिक लगाए जा रहे हैं। मेले में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी।

झूलों में विविधता, उद्घाटन से ही होंगे शुरू
मेले में इस वर्ष पहले से अधिक झूले लग रहे हैं। इसके लिए प्लानिंग कर मेला परिसर में अतिरिक्त जगह निकाली गई है। मेले में प्रत्येक झूले की दर और उनके घूमने के राउण्ड, झूला संचालक कोटा पहुंच कर झूले लगाने का काम भी शुरू कर चुके हैं। झूला बाजार में जाइंट व्हील, ब्रेक डांस, कोलम्बस, ड्रेगन, सलेम्बो, रेंजर, ट्विस्टर, ओक्टपस जैसे झूले फीट हो चुके हैं, जिन्हें उद्घाटन के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा। ये झूले मेले में एक जगह न होकर पूरे प्रांगण में लगे हैं, जिससे सभी तरफ के व्यापारियों को लाभ हो सके।
पोल पर लगेंगे रामायण की झलक दिखाते नियो साइन
मेला परिसर में मौजूद विभिन्न पोल्स पर रामायण के पात्रों से जुड़े नियो साइन लगाए जा रहे हैं, जिन पर प्रभु श्रीराम के साथ लक्ष्मण, सीता और हनुमान नजर आएंगे। विभिन्न प्रवेश द्वारों और बाजारों का नाम रामायण के पात्रों पर ही रखे गए हैं।
श्री राघवेन्द्र कला संस्थान करेगा रामलीला मंचन
राष्ट्रीय मेला दशहरा 2025 में श्री रामलीला का शुभारंभ 22 सितम्बर को रात्रि 8 बजे श्री राम रंगमंच पर किया जाएगा। श्री राघवेन्द्र कला संस्थान, कोटा के कलाकार श्रीराम लीला का मंचन करेंगे। इसके अलावा शहर के स्टेशन, केशवपुरा, दसलाना और श्रीनाथपुरम में भी निगम की ओर से रामलीला कराई जा रही है, जिन्हें तीन-तीन लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा।
आस्था की बयार, मनोरंजन अपार
राजवंशी ने बताया कि मेले में आस्था और मनोरंजन दोनों का विशेष संगम देखने को मिलेगा। मेले में इस वर्ष अशोक वाटिका तैयार की गई है जहां इस्कॉन टेंपल बेंगलुरु की कोटा शाखा हरे कृष्ण मंदिर द्वारा अयोध्या विराजमान श्रीराम लला का भव्य मंदिर तैयार कराया जा रहा है। इसके आलावा श्रीनाथजी का मंदिर भी तैयार कराया जा रहा है। मेले में सर्कस और मौत का कुंआ भी आ रहे हैं। मेले में जल परी पानी में क्रीड़ा करती नजर आएगी।
बीमा से अधिक सुरक्षित होगा मेला
इस वर्ष भी मेले का बीमा करवाया गया है। इससे मेले के दौरान कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा। झूला संचालकों से भी अलग से बीमा करवाया गया है। मेले में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
अतिक्रमण मुक्त होगा मेला
पिछले वर्षों की मेले की समस्याओं पर चर्चा के दौरान सामने आया था कि मेला प्रारंभ होने से पहले ही कुछ लोग मेला परिसर के चारों ओर रास्ते पर सामान डालकर कब्जा कर लेते हैं। इससे मार्ग संकरे हो जाते हैं। इसी को देखते हुए मेला उद्घाटन से पहले ही इस तरह आकर काबिज हुए लोगों पर कार्यवाही की गई और मेला परिसर के चारों ओर अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमियों को चेतावनी दी गई कि वे दुबारा अतिक्रमण करने का प्रयास नहीं करें, इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
ठेले-पाटे को नम्बरिंग कर जगह
मेले के दौरान ठेले-पाटों के अव्यवस्थित तरीके से खड़े होने के कारण मेले में मार्ग संकरा हो जाता था। इस परेशानी का समाधान करते हुए ठेले, पाटे, मनिहारी आदि व्यापारियों के लिए नम्बरिंग के साथ जगह निर्धारित की गई है। इन्हें अपने निर्धारित स्थान पर ही व्यापार करना होगा और यह अधिक जगह भी नहीं घेर पाएंगे।
मेले में 10 स्थानों पर होगी पाार्किंग
दो नए पार्किंग स्थल तैयार करते हुए मेले में आने वाले लोगों के लिए दशहरा मैदान की ओर आने वाली प्रत्येक सड़क पर पार्किंग तैयार की गई है। साइकिल के लिए 5 रूपए, मोटरसाइकिल के लिए 20 रूपए तथा चार पहिया वाहनों के लिए 50 रूपए शुल्क होगा। यदि संवेदक अधिक वसूली करता है तो इसकी शिकायत राजस्व अधिकारी कोटा दक्षिण से की जा सकती है। पार्किंग में पहले से अधिक रोशनी की गई है तथा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
पार्किंग स्थलः
-धार का अखाड़ा के पास स्थल
-ईदगाह के सामने
-आशापुरा कॉलोनी के बीच का स्थल
-किशोरपुरा ऐलवेटेड पुलिया के पास
-किशोरपुरा रोड पर नवनिर्मित वाहन स्टैंड
-पुराना झूला बाजार (सिर्फ दो पहिया वाहन)
-पुलिस कंट्रोल रूम के पास
-किशोरपुरा थाने के पास
-आईएमटीआई मैदान

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments