राजस्थान के प्राचीन शाहाबाद जंगल में 4 लाख पेड़ों को कटने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील 

whatsapp image 2025 04 03 at 15.56.06
शाहबाद जंगल का विहंगम दृश्य।

-राजस्थान के शाहाबाद जंगल में 4 लाख पेड़ों की कटाई से नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा

बारां। राजस्थान के बारां जिले के स्थानीय लोगों ने 350 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन दिया, ताकि प्राचीन, जैव विविधता से भरपूर शाहबाद जंगल में काटे जा रहे 4 लाख से अधिक पेड़ों को बचाया जा सके। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार ने हैदराबाद की ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नामक एक निजी कंपनी को 408 हेक्टेयर वन भूमि में 1800 मेगावाट का हाइड्रो पावर प्लांट लगाने की अनुमति दी है।

राजस्थान के बारां जिले की ग्राम पंचायत कुजेड़ के सरपंच प्रशांत पाटनी और दिल्ली आए ‘शाहबाद जंगल बचाओ’ आंदोलन का प्रतिनिधित्व करने वाले नागरिक प्रतिनिधिमंडल के जो हिस्सा हैं, उन्होने कहा, “1 अप्रैल 2025 को, हमने राजस्थान के झालावाड़-बारां निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सांसद श्री दुष्यंत सिंह से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें पीएम मोदी को संबोधित एक ज्ञापन दिया और 2 अप्रैल को हमने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला को ज्ञापन सौंपा। पिछले 6 महीनों में एक अभियान चलाया गया है जिसमें राजस्थान के नागरिकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को 35000 से अधिक पोस्ट कार्ड भेजे गए हैं। सरकार ने 1 लाख से अधिक पेड़ों को काटने की अनुमति दी है। वास्तविकता यह है कि यहां 4 से 5 लाख से अधिक पेड़ों को काटने की योजना है, जिससे जैव विविधता से भरपूर शाहबाद का जंगल नष्ट हो जाएगा। आधुनिक वैज्ञानिक युग में हाइड्रो पावर प्लांट के दर्जनों बेहतर पर्यावरण अनुकूल विकल्प मौजूद हैं। लेकिन अगर सरकार हाइड्रो पावर प्लांट लगाना चाहती है तो उसे ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां घने जंगल न हों। ऐसा ही एक क्षेत्र कोटा जिले का रामगंज मंडी और झालावाड़ जिले का भवानी मंडी क्षेत्र है जहां कोटा स्टोन की खदानों से मलबे के बड़े-बड़े पहाड़ और सैकड़ों फीट गहरी खाइयां बन गई हैं। इस जमीन को वापस हासिल करके वहां हाइड्रो पावर प्लांट लगाया जा सकता है। चीन में ऐसा होता है जहां खनन के कारण बेकार पड़ी जमीन को वापस हासिल करके विकास परियोजनाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।“

whatsapp image 2025 04 03 at 15.41.43

whatsapp image 2025 04 03 at 15.41.44

ज्ञापन में प्रधानमंत्री मोदी को ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ पर दिए गए उनके संदेश की याद दिलाई गई है जिसमें उन्होंने कहा था – “हम पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संघर्ष में विश्वास नहीं करते, बल्कि दोनों के बीच सह-अस्तित्व को महत्व देते हैं।”

भारत के जलपुरुष के नाम से मशहूर डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा, “मैंने जनवरी 2025 में खुद शाहबाद के जंगल का दौरा किया था और पाया था कि यह बहुत घना जंगल है। ऐसे समय में जब भारत की जल सुरक्षा गंभीर रूप से खतरे में है, ऐसे जंगल पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण जल पुनर्भरण क्षेत्र हैं और इन्हें हर कीमत पर संरक्षित करने की आवश्यकता है। आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक डॉ. रमेश कुमार भूतिया ने शाहबाद के जंगल में वर्षों तक वनस्पति सर्वेक्षण किया है और उनके निष्कर्षों से पता चलता है कि पूरे देश में पाए जाने वाले 450 औषधीय पौधों में से आयुर्वेदिक दवाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली औषधीय जड़ी-बूटियों की 332 प्रजातियाँ पारिस्थितिक रूप से समृद्ध शाहबाद के जंगल में पाई जाती हैं। गिद्धों की लुप्तप्राय प्रजातियाँ अभी भी यहाँ के ऊँचे पेड़ों पर घोंसला बनाती हुई देखी जाती हैं। यदि इन पुराने पेड़ों को काट दिया गया, तो पारिस्थितिकी तंत्र संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण ये पक्षी विलुप्त हो जाएँगे। इसके अलावा, सरीसृप, पक्षी, तेंदुआ, भालू, लोमड़ी, सियार, नीलगाय, सांभर, चीतल, जंगली सूअर आदि जैसे स्तनधारी जीवों की कई अन्य प्रजातियों का अस्तित्व भी दांव पर लगा है। किसी भी तरह की गहन वनों की कटाई से क्षेत्र के समृद्ध वनस्पतियों और जीवों के अस्तित्व को खतरा होगा और इसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर मिट्टी का कटाव होगा। यदि इस घने और दुर्लभ जैव विविधता से भरपूर जंगल को नहीं बचाया गया, तो इसका पूरे देश के पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इसकी कीमत हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को चुकानी पड़ेगी।”

पीएम मोदी को सौंपे ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि हाइड्रो प्रोजेक्ट से कुनो चीता प्रोजेक्ट पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया और साउथ अफ्रीका से चीते लाकर डाले गए हैं। 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाले इस इस बडी बिल्ली के लिए यह इलाका छोटा है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने चीता एक्शन प्लान के तहत चीता की मेटा जनसंख्या प्रबंधन फेज-1 में चीता के लिए भारतीय वन्यजीव अभयारण्य, देहरादून द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कुनो से गांधी सागर अभयारण्य तक 17000 वर्ग किलोमीटर का भूदृश्य निर्धारित किया है। शाहाबाद का यह वन क्षेत्र माधव नेशनल पार्क और कुनो नेशनल पार्क से गांधी सागर अभयारण्य तक जाने वाले चीता कॉरिडोर के बीच स्थित है.

पर्यावरणविद् और नेशनल अलायंस फॉर क्लाइमेट एंड इकोलॉजिकल जस्टिस की सदस्य नीलम अहलूवालिया ने कहा, “राजस्थान के जोधपुर उच्च न्यायालय ने राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर में समाचार पत्रों की रिपोर्ट देखने के बाद इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया। 9 अक्टूबर 2024 के न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि वनरोपण के लिए जैसलमेर जिले में उपलब्ध कराई गई वैकल्पिक भूमि लगभग 712 किलोमीटर दूर है, और समाचार पत्रों की रिपोर्टों के अनुसार यह क्षेत्र केवल 3500 मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करता है, जो वर्तमान में बारां जिले के शाहबाद जंगल में सोख लिए जा रहे 22.5 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड से बहुत कम है। पर्यावरण में औसत वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड सांद्रता अब 420 भाग प्रति मिलियन (पीपीएम) है, जो औसत पूर्व औद्योगिक स्तर से 151 प्रतिशत अधिक है। नासा के अनुसार, वर्ष 2024 पूर्व-औद्योगिक औसत (बेसलाइन) की तुलना में लगभग 1.48 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को ध्यान में रखते हुए, स्वच्छ वायु और जल सुरक्षा के लिए हमारे कार्बन सिंक और जीवन रेखाओं की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।”

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने वाले ग्रीन इंडिया मूवमेंट के रॉबिन सिंह ने कहा, “जबकि राष्ट्रीय वन नीति का लक्ष्य देश के भौगोलिक क्षेत्र का कम से कम 33% वन क्षेत्र में लाना है, भारत का वन क्षेत्र वर्तमान में लगभग 20% है, जिसमें 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13056 वर्ग किलोमीटर वन भूमि अतिक्रमण के अधीन है जो दिल्ली, सिक्किम और गोवा के संयुक्त भौगोलिक क्षेत्र से भी अधिक है। पूरे भारत के नागरिकों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री शाहबाद के जैव विविधता से भरपूर जंगल को हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए काटे जाने से बचाएंगे, जिसे कहीं और स्थापित किया जा सकता है।”

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments