विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी : 2014 के बाद की आईआईटी में बढ़ेगी सीटों की संख्या

iit delhi
photo courtesy iit delhi website

-7 आईआईटीज शुरू की गई थी 2014 में

कोटा. केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केन्द्रीय बजट में की गई घोषणा आईआईटी व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार वर्ष 2014 के बाद में स्थापित हुई आईआईटीज में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इन संस्थानों में इतने विद्यार्थियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप किया जाएगा। विदित है कि 2014 में देश में 7 आईआईटी शुरू की गई थी, इसमें हैदराबाद, इंदौर, गांधीनगर, जोधपुर, मंडी, भुवनेश्वर और पटना शामिल है। इन आईआईटीज में विद्यार्थियों के बढ़ाई जाने वाली संख्या के अनुपात में रहने एवं अन्य समस्त सुविधाओं का विस्तार होगा।

वर्तमान में कुल 23 आईआईटी में 17 हजार 385 सीटें हैं। ऐसे में सीटों की संख्या बढ़ने से लाखों विद्यार्थियों को जेईई-मेन एवं एडवांस्ड परीक्षाओं के प्रति रूझान बढ़ेगा। साथ ही देश में आईआईटीयंस की संख्या बढ़ने से देश को स्किल्ड यूथ मिलेगा, जो कि आने वाली तकनीक के क्षेत्र में देश को आगे ले जाएगा। साथ ही आर्टिफिशल इंटेलीजेंस एवं नवीन तकनीक को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है।
बजट भाषण के अनुसार गत 10 वर्षों में 1 लाख 35 हजार आईआईटीयन देश को आईआईटीज द्वारा दिए गए हैं। इसके पिछले 10 वर्षों में 65 हजार आईआईटीयन तैयार हुए हैं। देश में चल रहे स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ तक का लोन देने की बात कही गई है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में इतिहास में सर्वाधिक 13 लाख 78 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है और अभी अप्रैल परीक्षा के लिए 2 लाख से अधिक नए विद्यार्थी और आवेदन करेंगे। ऐसे में इस वर्ष 15 लाख से अधिक विद्यार्थी जेईई-मेन की परीक्षा में शामिल होंगे, जो कि विद्यार्थियों के इंजीनियरिंग के प्रति बढ़ते रूझान को दर्शाता है।

इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी विस्तार की घोषणा की गई है। बजट घोषणा के अनुसार देश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अगले 5 वर्षों में 75 हजार सीटें बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अगले वर्ष 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। वर्तमान में देश के मेडिकल कॉलेजों में 1 लाख 17 हजार से अधिक एमबीबीएस सीटें हैं और करीब 25 लाख विद्यार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments