-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के आज दोपहर तक अपनी भारत जोड़ो यात्रा समाप्त करने के लिए व्यस्तता के कारण कुछ कार्यक्रम अधूरे छूट गये। वह अपने पिता दिवंगत राजीव गांधी की प्रतिमा को केवल नमन कर पाए जबकि कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों को केवल शुभकामनाएं ही देकर उन्हें आगे बढ़ना पड़ा।
श्री राहुल गांधी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज अनंतपुरा में एंट्री गेट से प्रवेश के बाद शहरी सीमा में आगे बढ़ते हुए रास्ते में बंद पड़े कारखाने इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड की कॉलोनी से पहले सड़क की बांई ओर स्थापित की गई दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला पहना कर श्रद्धांजलि देनी थी जिसके लिए जयपुर से सूत की माला भी मंगवाई गई थी लेकिन आज श्री राहुल गांधी का पूरा दौरा इतना व्यस्त था कि श्री गांधी रास्ते में जब राजीव गांधी की प्रतिमा का स्थल आया तो वे सड़क से मुड़कर राजीव गांधी की प्रतिमा तक पहुंचे और दोनों हाथ जोड़कर उन्हें नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी लेकिन सूत की माला नहीं पहना पाये। बाद में राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने श्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
चूंकि भारत में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को आधुनिक संचार क्रांति का जनक माना जाता है इसलिए जब राजस्थान में एक दशक से भी अधिक समय पहले अशोक गहलोत की अगुवाई में दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनी थी तो तत्कालीन नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर कोटा में इस स्थान पर श्री राजीव गांधी की विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई थी जिसकी अभी श्री राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए और अधिक भव्य साज-सज्जा की गई है।
आईएल कॉलोनी में विकसित किए गए ऑक्सीजोन के बाहर श्री राहुल गांधी को देश भर के विभिन्न हिस्सों से आए कोचिंग छात्रों से रूबरू होते हुए हैं देश में शिक्षा के माहौल के बारे में कुछ बातचीत करनी थी और परस्पर संवादों का आदान-प्रदान करने का कार्यक्रम तय किया गया था। इसके लिए बड़ी संख्या में छात्र यहां पहुंचे हुए भी थे लेकिन अपने दौरे के कारण श्री राहुल गांधी कोचिंग छात्रों के पास गये, उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी लेकिन बिना उनसे कोई संवाद किये अपनी भारत यात्रा के साथ आगे बढ़ गए।
कोटा शहर में आईएल कॉलोनी में विकसित किए जा रहे ऑक्सीजोन सहित शहर की खूबसूरती को चार चांद लगा रहा हवाई अड्डा चौराहा, उससे आगे कोटड़ी सर्किल,शहर के मध्य में स्थित पानी से लबालब भरा किशोर सागर तालाब और वहां करवाए गये कई विकास एवं सौंदर्यकरण के कार्य सहित उससे आगे घंटाघर चौराहे के आसपास के इलाके में बीते चार सालों में जिस भव्य तरीके से विकसित कर सौंदर्यकरण की दृष्टि से सजाया गया, यह सभी स्थान पड़े लेकिन श्री राहुल गांधी रास्ते में स्वागत और अभिनंदन के लिए खड़े लोगों का हाथ मिलाकर, हाथ जोड़कर, फ्लाइंग किस देते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते रहे। दर्जनों स्थानों पर लोगों को हाथ के इशारों से बुला-बुला कर संवाद कायम करते रहे अपनी इस व्यस्तता के बीच कोटा के अद्भुत सौंदर्यकरण के लिए करवाए गए कामों को देखने का अवसर ही नहीं मिला। वह दोपहर को करीब साढ़े 12 बजे भीमगंजमंडी रंगपुर होते हुये बूंदी जिले में केशवरायपाटन के पास गुड़ली फ़ाटक पर पहुंच गए और उनकी आज की यात्रा का यही अंतिम पड़ाव है।
श्री राहुल गांधी के आज के आगे के कार्यक्रम का अधिकारिक स्तर पर पार्टी की ओर से ब्योरा मिलने की उम्मीद की जा रही है लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी अपना 76 वां जन्मदिन मनाने सवाई माधोपुर के रणथंम्भोर नेशनल पार्क आ रही है। श्री राहुल गांधी आज सवाई माधोपुर जा सकते है जहां पूरा गांधी परिवार आने की संभावना बताई जा रही है।