
-चंद्रप्रकाश चंदू पत्रकार-
कोटा। कोटा के दशहरे मेले में दुकानों की नीलामी ऑफलाइन की जा रही है जिससे कुछ लोग पूल करके नीलामी में दुकान लेकर दूसरे जरूरतमंद व्यापारी को ज्यादा रेट में दे रहे हैं। इससे छोटे व्यापारी पिस रहे है। भाजपा पार्षद दल ने किरायेदारों के मामले में और नीलामी ऑन लाइन करवाने की मांग को लेकर आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालों में पार्षद गोपालराम मंडा, धीरेंद्र चौधरी, योगेश अलूवालिया, भानुप्रताप सिंह गौड़, विनय कुमार डैनी, रीता सलूजा, विजयलक्ष्मी प्रजापति, रेखा यादव सहित कई कार्यकर्ता उपिस्थित रहे।