
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस पर आज राजस्थान में कोटा जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने शतायु वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया।
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने शनिवार को कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता 101 वर्षीय बशीरन बानो के निवास पर जाकर उनका सम्मान किया। श्री बुनकर ने बशीरन बानों को शॉल ओढ़ाकर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सम्मान पत्र प्रदान किया और उन्हें दीर्घायु की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार सिंह, रिटर्निंग अधिकारी कोटा उत्तर पार्थवी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओपी तोषनीवाल भी मौजूद रहे।
अतिरिक्त कलक्टर (शहर) एवं रिटर्निंग अधिकारी कोटा दक्षिण बृज मोहन बैरवा ने भी कोटा दक्षिण के शतायु मतदाताओं का सम्मान किया।

















