-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालक पतंग उड़ाते समय छत से नीचे गिर कर घायल हो गया। घायल बालक अर्जुन बेरवा पुत्र ओम प्रकाश बेरवा निवासी गांव चढ़ाना थाना कापरेन जिला बूंदी को गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित युवक की मां ने बताया कि उनके दो लड़के हैं जिसमें बड़े लड़के अर्जुन बेरवा को पढ़ने के लिए उसके फूफा जी सत्यनारायण बेरवा निवासी गांव छपा उदा के यहां रखा था जहां पर बालक छत पर पतंग उड़ाते समय अचानक नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से तालेड़ा अस्पताल लेकर गए जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया बालक का उपचार कोटा के एमबीएस अस्पताल में चल रहा है