-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र में खेत पर गेहूं में पानी पिलाते समय एक 29 वर्षीय युवक लखन कुमार पुत्र छोटू लाल कालबेलिया निवासी गांव बोतबड़ा थाना मांगरोल जिला बारा करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया जिसको एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक लखन कुमार काष्तकारी का काम करता है। वहे सुबह घर से अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी पिलाने के लिए निकला था। खेत पर गेहूं में पानी पिलाते समय बिजली का करंट लगने से युवक अचेत हो गया। घटना की जानकारी पर परिजन उसे 12 अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर होने से कोटा रैफर कर दिया। युवक का उपचार कोटा के एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है।