पालिका प्रशासन ने जब्त की 55 किलो पॉलीथिन व प्लास्टिक

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
सांगोद। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल कोटा ने सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया। इस पर पालिका द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को बाजार से 35.500 किलो ग्राम प्लास्टिक व 20 किलो डिस्पोजल जब्त किए। कार्यवाही के दौरान अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मालव, अधिशाषी अभियन्ता तरूण कुमार लहरी, फायरमैन नवदीप सिंग बग्गा, सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खंगार, कौशोर नन्दवाना, कार्यवाहक जमादार हंसराज, गौतम कुमार, कमल कुमार एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

एसडीएम राजेश डागा ने हटवाया अतिक्रमण

sangod
उपखण्ड अधिकारी सांगोद राजेश डागा के निर्देशानुसार गठित दल ने माल ग्राम श्यामपुरा तहसील सांगोद में रास्ता पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने पहुँचा। नायब तहसीलदार सांगोद जगदीश शर्मा, भू अभिलेख निरीक्षक विनोद खुर्द रमेशचन्द्र वर्मा, भू अभिलेख निरीक्षक सांगोद विकास मीणा, पटवारी हलका कुराडिया खुर्द रामकल्याण, पटवारी हलका श्यामपुरा अंशुल माहेश्वरी, सरपंच ग्राम पंचायत श्यामपुरा दीपक पारेता, ग्राम विकास अधिकारी श्यामपुरा एवं पुलिस जाप्ता थाना सांगोद गठित दल के सदस्य थे। सभी की उपस्थिति में सीमाज्ञान करवाया जाकर निशान लगाकर ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई जे.सी.बी मशीन की सहायता से रास्ता साफ करवाया गया। प्रशासन द्वारा लगभग 30 वर्षों से बाधित रास्ते का खुलासा करवाया जाकर आमजन को बडी राहत प्रदान की गई।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments