चमन में बिजलियों का अब कहीं भी डर नहीं होगा। मगर ये शर्त रख दी है हमारा घर नहीं होगा।।

shakoor anwar
शकूर अनवर

ग़ज़ल

-शकूर अनवर-

चमन में बिजलियों का अब कहीं भी डर नहीं होगा।
मगर ये शर्त रख दी है हमारा घर नहीं होगा।।
*
मिलेगा क्या तुम्हें जो अक़्लो-दानिश* आज़माते हो।
जुनूॅं* का मार्काअहले-ख़िरदसे सर* नहीं होगा।।
*
वो दिन भी आयेगा किश्ते-मुहब्बत* जब हरी होगी।
ज़मीने-दिल* का ख़ित्ता* फिर कोई बंजर नहीं होगा।।
*
तुझे ही दूर करने हैं तेरी दुनिया के सब झगड़े।
तेरा ही हुक्म है अब कोई पैग़ंबर*नहीं होगा।।
*
वफ़ादारी अगर होगी वतन के वास्ते दिल में।
यहाॅं फिर कोई भी जयचंद या जाफ़र नहीं होगा।।
*
चलो छोड़ो उस आवारा सिफ़त*”अनवर”को क्या ढूॅंढें।
अभी रहने दो उसको वो अभी घर पर नहीं होगा।।
*

अक़्लो दानिश*बुद्धिमत्ता, सूझ बूझ
जुनू*दीवानगी
मार्का*लड़ाई युद्ध
अहले ख़िरद*अक्लमंद बुद्धिजीवी

सर होना*जीतना
किश्ते मुहब्बत*प्रेम रूपी खेती
ज़मीने दिल*दिल की जमीन प्यार की धरती
ख़ित्ता*ज़मीन का टुकड़ा
पैग़बर*अवतार ईश्वर के दूत
आवारा सिफ़त*आवारगी के गुण वाला

शकूर अनवर
9460851271

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments