– विवेक कुमार मिश्र-

नदी को जानने के लिए
गर्मी के दिन ठीक होते
जब तेज तीखी धूप में
नदी जलधारा के साथ
चांदी सी चमकती है
इस समय नदी अपने को
बचा कर रखती है
यह भी हो सकता है कि
इन दिनों में नदी का जल
आपको दूर से न दिखे
पर नदी इन दिनों में ही
कह रही होती है कि
जब कहीं जल नहीं होगा
तब भी नदी के खोहों में
नदी के पाटे में , रेत में
कुरेद कर देखेंगे तो
नदी का मीठा जल मिलेगा
जो स्मृति में बसा है
नदी को जानने के लिए
गर्मी के दिनों में
नदी के किनारों पर जरूर जाएं।
– विवेक कुमार मिश्र
कवि – आलोचक
लेखक हिंदी के प्रोफेसर हैं
Advertisement