
कोटा। आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल व प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने ग्राम पंचायत गोदल्याहेड़ी के पूर्व सरपंच अशोक रोहर को आम आदमी पार्टी का देहात जिला कोटा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। रोहर की नियुक्ती पर समर्थको व कार्यकर्त्ताओ मे खुशी की लहर व जबरदस्त उत्साह है। रोहर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के शिक्षा व चिकित्सा मॉडल व जनहित मे चलाई जा रही सरकारी योजनाओ को गांव गांव ढाणी तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करेंगे। रोहर की नियुक्त पर वैद्य अब्दुल हमीद भंडारी, इमरान खान, मकसूद अली, बृजराज मीणा, हरिशंकर नागर, हेमराज मेहरा, भवानीशंकर सुमन देवीशंकर मेहरा, विष्णुशंकर शर्मा, मनोज शर्मा, दीपक शर्मा, चन्द्रप्रकाश गुर्जर कमलकान्त रोहर, हरिश पांचाल ओम राव, राजू रेगर, मनोज मेहरा, हरलाल धाकड, मनमोहन गुर्जर, सतीश वैष्णव, कौशल किशोर कुशवाह, मांगीलाल मीणा,शिवराज योगी ,रामकिशन बंजारा,शिवराज योगी,विक्रम सिंह राजावत,लाला बना, मुरारीलाल मीणा, रामस्वरूप सेन, हरिश गुर्जर, सुरेश गुर्जर, जितेन्द्र मेघवाल,सुरेश मेघवाल, नन्दकिशोर लश्करी, राजू गुर्जर अलका गोचर, रोशन मीणा सहित कई गांवो के कार्यकर्त्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया। रोहर पूर्व मे भाजपा व कांग्रेस के देहात जिला महामंत्री भी रह चुके है। रोहर को 25 वर्ष का राजीेतिक अनुभव है। रोहर के जिलाध्यक्ष बनने से ग्रामीण क्षेत्र मे पार्टी मजबूत होगी।